नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल Google अब छात्रों की पढ़ाई को आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है. Google ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल Gemini में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से छात्र घर बैठे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे.
खास बात यह है कि यह सुविधा पूरी तरह फ्री है और आने वाले समय में यह IIT और NEET जैसे बड़े एग्जाम्स की तैयारी में भी मदद कर सकती है.
Google के CEO सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि Gemini AI के जरिए अब छात्र SAT परीक्षा के लिए प्रैक्टिस टेस्ट दे सकते हैं. SAT अमेरिका में कॉलेज एडमिशन के लिए होने वाली एक अहम परीक्षा है. इन सवालों को तैयार करने के लिए Google ने मशहूर एजुकेशन कंपनी 'द प्रिंसटन रिव्यू' के साथ साझेदारी की है. इससे छात्रों को बिल्कुल असली परीक्षा जैसे सवाल मिलेंगे.
Helpful update for students, you can now take full practice SATs for free in the @GeminiApp.
It uses vetted content from @ThePrincetonRev and gives you feedback straight away. Starting with the SAT today, but more tests are on the way!pic.twitter.com/S93SAtss4F— Sundar Pichai (@sundarpichai) January 21, 2026Also Read
- अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2026, स्कूल के बाद की असली पढ़ाई; वयस्क जीवन के वो सबक जो किताबों में नहीं मिले
- कर्तव्य पथ पर शौर्य का सफर, कितनी लंबी होती है गणतंत्र दिवस परेड? छात्र जरुर जानें कितनी तोपों से दी जाती है सलामी
- क्यों रिपब्लिक डे पर 26 जनवरी को होती है सेना की परेड? जानें 52 सेकेंड में 21 तोपों की सलामी की कहानी
Gemini AI सिर्फ सवाल पूछने तक सीमित नहीं है. यह छात्रों को पूरा फुल-लेंथ प्रैक्टिस टेस्ट देता है. टेस्ट पूरा होने के बाद तुरंत रिजल्ट दिखाता है. अगर कोई जवाब गलत होता है, तो AI आसान शब्दों में स्टेप-बाय-स्टेप समझाता है कि गलती कहां हुई. यहां तक कि अगर किसी ने अनुमान से सही जवाब दिया हो, तब भी यह पूरा लॉजिक समझाता है, ताकि छात्र कॉन्फिडेंस के साथ सीख सकें.
फिलहाल, यह सुविधा SAT परीक्षा के लिए शुरू हुई है, लेकिन Google ने संकेत दिए हैं कि आगे चलकर इसमें और भी प्रतियोगी परीक्षाएं जोड़ी जाएंगी. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में छात्रों की संख्या को देखते हुए Google जल्द ही IIT-JEE और NEET जैसी परीक्षाओं को भी इसमें शामिल कर सकता है. ऐसा होने पर महंगी कोचिंग पर निर्भरता कम हो सकती है.
Google सिर्फ छात्रों पर ही नहीं, बल्कि शिक्षकों पर भी ध्यान दे रहा है. ‘खान एकेडमी’ के साथ मिलकर एक रीडिंग कोच तैयार किया जा रहा है, जो 5वीं से 12वीं तक के छात्रों की पढ़ाई में मदद करेगा. इससे टीचर्स को यह समझने में आसानी होगी कि किस छात्र को किस विषय में परेशानी है.
फिलहाल, यह सर्विस 18 साल से ऊपर के उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिनके पास Gemini AI Pro का सब्सक्रिप्शन है. आने वाले समय में इसके दायरे को और बढ़ाया जा सकता है.