menu-icon
India Daily

Sainik School Entrance Exam 2025: आज खत्म हो रहा सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रजिस्ट्रेशन, तुरंत ऐसे करें अप्लाई

Sainik School Entrance Exam: आज सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन है. छात्र अपनी आवेदन प्रक्रिया आज शाम 5 बजे तक aissee2025.ntaonline.in पर पूरी कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Sainik School Entrance Exam
Courtesy: Pinterest

Sainik School Entrance Exam: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख आज यानी 13 जनवरी को खत्म हो रही है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के निर्देशों के अनुसार, छात्र AISSEE 2025 (ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम) के लिए आज शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लेने वाले इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट aissee2025.ntaonline.in पर आवेदन कर सकते हैं.

परीक्षा की तारीख के बारे में फिलहाल कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है. हालांकि, शेड्यूल के अनुसार कक्षा 6 की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक और कक्षा 9 की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी. परीक्षा का स्थान, तारीख और अन्य जानकारियां एडमिट कार्ड के साथ जारी की जाएगी. जो छात्र आवेदन करते समय कोई गलती करते हैं तो 16 से 18 जनवरी 2025 तक सुधार कर सकते हैं.

कैसे करें सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए अप्लाई

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर AISSEE 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.  
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल्स प्राप्त होंगे.  
  • लॉगिन करें और मांगी गई जानकारी भरें.  
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें.  
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.  
  • भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

परीक्षा पैटर्न और विषय  

  • कक्षा 6: परीक्षा 150 मिनट की होगी और कुल 300 अंकों की होगी.  
  • कक्षा 9: परीक्षा 180 मिनट की होगी और कुल 400 अंकों की होगी.  
  • विषय: गणित, इंटेलिजेंस, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और सामाजिक विज्ञान.  
  • पास होने के लिए हर सेक्शन में कम से कम 25% और कुल 40% अंक जरूरी हैं.

पात्रता  

  • कक्षा 6: उम्र 10 से 12 साल हो और कक्षा 5 पास हो  
  • कक्षा 9: उम्र 13 से 15 साल हो और कक्षा 8 पास हो