menu-icon
India Daily

REET Admit Card 2025: आज उपलब्ध होगा रीट एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड

REET Admit Card 2025: REET 2025 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को 19 फरवरी 2025 से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिए और परीक्षा से पहले सभी जरूरी दस्तावेज तैयार कर लेने चाहिए. परीक्षा 27 फरवरी को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.

Shilpa Shrivastava
REET Admit Card 2025: आज उपलब्ध होगा रीट एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड

REET Admit Card 2025: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 में जो कैंडिडेट शामिल होने जा रहे हैं उनके लिए एडमिट कार्ड 19 फरवरी 2025 को जारी कर दिए जाएंगे. कैंडिडेट राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे. आपको बता दें कि एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन उपलब्ध होंगे और किसी भी कैंडिडेट को ऑफलाइन माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं दिया जाएगा. 

इस साल REET 2025 परीक्षा के लिए 12.29 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. परीक्षा पूरे राजस्थान में 27 फरवरी 2025 को एक ही दिन आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए अलग-अलग जिलों में सेंटर बनाए गए हैं, जहां कैंडिडेट्स अपने निर्धारित केंद्र पर परीक्षा देंगे. सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा जिससे समय से एग्जाम हॉल में एंट्री मिल सके. 

REET 2025 परीक्षा दो शिफ्ट में होगी: 

REET 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – rajeduboard.rajasthan.gov.in

  • REET 2024 Main Website लिंक पर क्लिक करें.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करना है.

  • लॉगिन डिटेल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें.

  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन होगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.

ईमेल और SMS से भी मिलेगी जानकारी:

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कैंडिडेट्स को SMS और ईमेल के जरिए एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना दी जाएगी. कैंडिडेट्स SMS या ईमेल में भेजे गए लिंक पर क्लिक करके सीधे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

एग्जाम के दिन क्या ले जाना जरूरी है?

परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड और एक ओरिजिनल पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी) साथ ले जाना जरूरी होगा. बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के किसी भी कैंडिडेट्स को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.