menu-icon
India Daily

पंजाब में शीतलहर के कारण बढ़ गई स्कूलों की छुट्टियां, यहां चेक करें जनवरी महीने की नई विंटर हॉलिडे लिस्ट

पंजाब में भीषण ठंड और कोहरे के चलते राज्य सरकार ने सभी श्रेणी के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 7 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी हैं. यह घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री ने की है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
पंजाब में शीतलहर के कारण बढ़ गई स्कूलों की छुट्टियां, यहां चेक करें जनवरी महीने की नई विंटर हॉलिडे लिस्ट
Courtesy: GEMINI

देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालात को देखते हुए कई स्कलों की छुट्टियों की तारीखों में बदलाव किए गए हैं. बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है. पंजाब में तापमान गिरने के कारण, राज्य सरकार ने सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों के लिए सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाने की घोषणा की है.

पंजाब सरकार ने घोषणा की है कि सभी स्कूल 7 जनवरी, 2026 (शनिवार) तक बंद रहेंगे. यह फैसला राज्य में लगातार बढ़ रही ठंड और कोहरे को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

पंजाब के शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी 

यह घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'X' (ट्विटर) पर की. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा, 'पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान जी के निर्देशों के अनुसार, राज्य में लगातार बढ़ रही ठंड और कोहरे को ध्यान में रखते हुए, और बच्चों और स्टाफ की सेहत और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए, राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की जा रही हैं.' 'अब, राज्य के सभी स्कूल 8 जनवरी को रेगुलर दिनों की तरह फिर से खुलेंगे.'

21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक थी छुट्टियां

पंजाब सरकार ने 21 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2025 तक सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा की थी. आज (31 दिसंबर) की गई घोषणा मौजूदा सर्दियों की छुट्टियों को बढ़ाना है.

बैंस ने कहा कि राज्य सरकार स्टूडेंट्स की अच्छी सेहत की सुरक्षा पक्का करना चाहती है, जिसके चलते सरकार ने पंजाब के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों की स्कूल की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है.

डेटशीट जारी

इस बीच, पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने फरवरी-मार्च 2026 सेशन के लिए क्लास 8, 10 और 12 की प्रैक्टिकल और लिखित परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. डेटशीट 30 दिसंबर को जारी की गई थी. क्लास 8 की लिखित परीक्षाएं 17 फरवरी से 27 फरवरी, 2026 तक सुबह 11 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक होंगी.

इसी तरह, क्लास 10 की परीक्षाएं 6 मार्च से 1 अप्रैल 2026 तक सुबह 11 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक होंगी और लिखित परीक्षाएं 17 फरवरी से 4 अप्रैल 2026 तक सुबह 11 बजे से दोपहर 2:15 बजे के बीच होंगी.