OJEE Counselling 2025: ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (OJEE) काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर शुरू हो चुकी है. यह उन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो ओडिशा के प्रतिष्ठित कॉलेजों में बीटेक, बीफार्मा, एमबीए, एमसीए और एमटेक जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं.
समय-सीमित ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प चयन प्रक्रिया के कारण, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें.
OJEE काउंसलिंग 2025: महत्वपूर्ण तिथियां और समय-सारणी
मॉक सीट आवंटन: 1 जुलाई, 2025 (मंगलवार) को शाम 5 बजे तक, 30 जून तक भरे गए विकल्पों के आधार पर.
चॉइस लॉकिंग शुरू: 3 जुलाई, 2025 (गुरुवार) सुबह 11:30 बजे से.
चॉइस लॉकिंग की अंतिम तिथि: 4 जुलाई, 2025 (शुक्रवार) रात 11:59 बजे (अनलॉक विकल्पों के लिए ऑटो-लॉक).
डेटा मिलान और सत्यापन: 5-6 जुलाई, 2025 (शनिवार-रविवार) शाम 5 बजे तक.
राउंड 1 सीट आवंटन: 8 जुलाई, 2025 (मंगलवार) शाम 5 बजे तक.
OJEE काउंसलिंग 2025: पात्रता मानदंड
आवश्यक दस्तावेजों की सूची