menu-icon
India Daily

Odisha 12th Result 2025 Out: ओडिशा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर करें चेक

काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा ने 21 मई 2025 को कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल 3.93 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, वाणिज्य, कला और व्यावसायिक स्ट्रीम में परीक्षा दी थी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Odisha 12th Result 2025 Out
Courtesy: social media

Odisha 12th Result 2025 Out: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा ने 21 मई को क्लास 12वीं का रिजल्ट आउट कर दिया है. इस साल 3.93 लाख से अधिक बच्चों ने विज्ञान, वाणिज्य, कला और व्यावसायिक स्ट्रीम में परीक्षा दी थी. 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर उपलब्ध हैं. छात्र अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का यूज करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

ओडिशा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी

बता दें कि इस साल 87.24% लड़कियां और 77.88% लड़के पास हुए है. परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 तक पूरे ओडिशा में 1,276 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. CHSE ने नकल रोकने के लिए खास दस्तों को तैनात किया था. विज्ञान स्ट्रीम में सबसे ज्यादा 87.50% उत्तीर्ण प्रतिशत रहा, जबकि कला स्ट्रीम में 80.51% रहा. रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जिसमें जिला-वार प्रदर्शन और टॉपर्स की जानकारी भी शेयर की गई.

इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर करें चेक

छात्र अपने परिणाम डिजिलॉकर के माध्यम से भी देख सकते हैं. इसके लिए digilocker.gov.in पर जाकर आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करना होग. अगर इंटरनेट उपलब्ध नहीं है, तो छात्र SMS के जरिए भी परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए "RESULT FOR12 रोल नंबर" टाइप करके 56263 पर भेजना होगा. परिणाम देखने के लिए वेबसाइट पर जाएं, "CHSE Odisha 12th Result 2025" लिंक पर क्लिक करें और रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सबमिट करें.

जून 2025 में कर सकते हैं पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन

जो छात्र अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं, वे जून 2025 में पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए प्रति विषय 200 रुपये शुल्क देना होगा. पुनर्मूल्यांकन के परिणाम जुलाई में घोषित होंगे. असफल छात्र जुलाई में होने वाली पूरक परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं, जिनके परिणाम अगस्त में आएंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी मूल मार्कशीट स्कूल से जल्द प्राप्त करें, क्योंकि यह कॉलेज दाखिले के लिए जरूरी है.