menu-icon
India Daily

NEET PG 2025 Result: नीट पीजी परीक्षा का स्कोरकार्ड आज जारी होने के आसार, यहां से ऐसे करें चेक

नीट पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन देशभर में 3 अगस्त को किया गया था. इस परीक्षा में हजारों मेडिकल उम्मीदवारों ने भाग लिया था. यह परीक्षा मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
NEET PG 2025 Result
Courtesy: Pinterest

NEET PG 2025 Result: नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल एग्जामिनेशन (NBEMS) की NEET PG परीक्षा 2025 में देने वाले छात्रों के लिए बड़ी अपडेट है.बोर्ड की तरफ से NEET PG परीक्षा 2025 का रिजल्ट का ऐलान आज होने के आसार हैं. रिजल्ट आप चेक कर सकते हैं. आप natboard.edu.in पर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. छात्रों को पूरे भारत में MD, MS और PG डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए योग्य तभी माना जाता है जब वो इस परीक्षा में पास हो पाते हैं.

शनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) के नतीजे आज यानी 19 अगस्त 2025 को जारी हो सकते हैं. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं तो आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

NEET PG 2025: कब हुई थी?

नीट पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन देशभर में 3 अगस्त को किया गया था. इस परीक्षा में हजारों मेडिकल उम्मीदवारों ने भाग लिया था. यह परीक्षा मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. केवल वही उम्मीदवार प्रवेश के पात्र होंगे जिन्होंने नीट पीजी परीक्षा उत्तीर्ण की है.

NEET PG 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट

परीक्षा परिणाम पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध होगा, जिसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों की सूची और व्यक्तिगत स्कोरकार्ड शामिल होंगे, जिन्हें छात्र अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करके देख सकेंगे. सामान्य/पश्चिमी क्षेत्र के छात्रों के लिए योग्यता प्रतिशत 50, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए 40 और सामान्य दिव्यांगजनों के लिए 45 है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर नवीनतम अपडेट के लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर NBE NEET PG Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें:
  • अब आपको रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • पूछे गए विवरण के साथ परिणाम की जांच करें.
  • परिणाम देखने के बाद उसका प्रिंटआउट ले लें.

NEET PG : काउंसलिंग कब होगी?

नीट पीजी रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, सफल उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि, काउंसलिंग शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है, इसलिए जल्द ही यह तिथि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की साइट पर जारी कर दी जाएगी. काउंसलिंग में, उम्मीदवार को अपनी रैंक और पसंद के अनुसार कॉलेज चुनने का मौका मिलेगा. योग्य उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के बाद कॉलेज आवंटित किया जाएगा.