menu-icon
India Daily

NEET-PG 2025: 3 अगस्त को 1 पाली में होगा नीट पीजी का एग्जाम, सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी

सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) को नीट-पीजी 2025 परीक्षा 3 अगस्त को एक ही पाली में आयोजित करने की मंजूरी दे दी है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
NEET-PG 2025
Courtesy: X

NEET-PG 2025: सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) को नीट-पीजी 2025 परीक्षा 3 अगस्त को एक ही पाली में आयोजित करने की मंजूरी दे दी है. यह निर्णय देशभर के लाखों मेडिकल उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है. 

30 मई को सर्वोच्च न्यायालय ने NBEMS को दो पालियों में नीट-पीजी परीक्षा आयोजित करने से रोकते हुए इसे “मनमानी” करार दिया था.  कोर्ट  ने प्रश्न पत्रों के कठिनाई स्तर में असमानता की चिंताओं को रेखांकित किया था, जिसके परिणामस्वरूप बोर्ड को एक पाली में परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया गया. 

कब होगी नीट पीजी की परीक्षा?

मूल रूप से 15 जून को निर्धारित नीट-पीजी 2025 परीक्षा अब 3 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी. यह एकल पाली में परीक्षा का आयोजन 2.42 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा. 

NBEMS ने अपनी याचिका में क्या कहा?

NBEMS ने अपनी याचिका में बताया कि 15 जून को एक पाली में इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित करना लॉजिस्टिक्स के दृष्टिकोण से असंभव था. बोर्ड ने अपने प्रौद्योगिकी साझेदार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) से तुरंत संपर्क किया, जिसने उसी दिन जवाब दिया कि सीमित समय में आवश्यक ढांचागत बदलाव् संभव नहीं हैं. 

15 जून को एक पाली में परीक्षा करना संभव नहीं 

2 जून को टीसीएस ने पुष्टि की कि 15 जून को एक पाली में परीक्षा आयोजित करना व्यवहार्य नहीं है और 3 अगस्त को जल्द से जल्द संभव तिथि के रूप में प्रस्तावित किया. एनबीईएमएस के अनुसार, यह संशोधित समयरेखा 250 शहरों में 1,000 से अधिक परीक्षा केंद्रों को सुरक्षित करने के लिए पर्याप्त समय प्रदान करती है, जो बफर सहित 2.70 लाख से अधिक उम्मीदवारों को समायोजित कर सकते हैं.