menu-icon
India Daily

Karnataka SSLC Exam 2 Results 2025: कर्नाटक बोर्ड आज जारी करेगा SSLC सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे, ऐसे कर पाएंगे चेक

कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) जल्द ही SSLC पूरक परीक्षा 2025 के परिणाम जारी करने वाला है. कर्नाटक SSLC पूरक परीक्षा 2025 का आयोजन 26 मई से 2 जून 2025 तक किया गया था.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Karnataka SSLC Exam 2 Results 2025
Courtesy: x

Karnataka SSLC Exam 2 Results 2025: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) जल्द ही SSLC पूरक परीक्षा 2025 के परिणाम जारी करने वाला है. यह उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है जो कर्नाटक 10वीं पूरक परीक्षा में शामिल हुए था. परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकेंगे. 

कर्नाटक SSLC पूरक परीक्षा 2025 का आयोजन 26 मई से 2 जून 2025 तक किया गया था. यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक एकल पाली में आयोजित की गई थी. इसके अतिरिक्त, JTS छात्रों (विषय कोड 56, 57, 58 और 59) के लिए व्यावहारिक और मौखिक परीक्षाएं 3 जून 2025 को संपन्न हुईं. 

SSLC पूरक परीक्षा परिणाम 2025: डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले KSEAB की आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in पर जाएं.

परिणाम लिंक पर क्लिक करें: होम पेज पर उपलब्ध “KSEAB 10वीं SSLC पूरक परीक्षा परिणाम 2025” के लिंक पर क्लिक करें.

लॉगिन विवरण दर्ज करें: अपनी आवश्यक जानकारी, जैसे रोल नंबर और अन्य विवरण, दर्ज करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.

परिणाम देखें: आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

प्रिंटआउट लें: भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें.

यह प्रक्रिया न केवल सरल है, बल्कि समय की बचत भी करती है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी लॉगिन जानकारी पहले से तैयार रखें ताकि परिणाम जांचने में कोई देरी न हो.

SSLC मुख्य परीक्षा 2025: एक नजर में परिणाम

इससे पहले, कर्नाटक SSLC मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम 30 अप्रैल 2025 को घोषित किए गए थे. इस परीक्षा में कुल 8,42,173 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 5,24,984 छात्र उत्तीर्ण हुए. यह आंकड़ा दर्शाता है कि बोर्ड ने कठिन परिस्थितियों में भी गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन सुनिश्चित किया. पूरक परीक्षा उन छात्रों के लिए एक अवसर है जो मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके थे.