JEE Mains 2025: सवाल हल करने में छात्रों को सर्दी में लगी गर्मी, जानें कैसा था फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स का पेपर?
JEE Main 2025 परीक्षा का पहला सत्र आज आयोजित हुआ. परीक्षा केंद्रों से निकलते ही छात्रों के रिएक्शन लिए गए. जिसमें उन्होंने बताया कि इस बार फिजिक्स ने उम्मीदवारों की आंखों में आंसू ला दिया. वहीं मैथ्स और केमिस्ट्री के सवाल को लेकर भी उन्होंने अपनी राय रखी.

JEE Main Paper 1 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 22 जनवरी को JEE Main 2025 परीक्षा का पहला सत्र आयोजित किया गया. यह सत्र इंजीनियरिंग (BE/BTech) कार्यक्रमों के लिए पेपर 1 पर केंद्रित था. परीक्षा की अवधि तीन घंटे की थी, जो सुबह 9 बजे शुरू हुई और दोपहर 12 बजे समाप्त हुई. शुरुआती छात्र प्रतिक्रिया से पता चलता है कि JEE Main पेपर 1 का कठिनाई स्तर मध्यम से लेकर चुनौतीपूर्ण था. अधिकांश प्रश्न कक्षा 12 के पाठ्यक्रम से आए थे.
परीक्षा केंद्रों से निकलकर छात्रों ने बताया कि गणित को पूरा करने में सबसे अधिक समय लगा, जबकि केमिस्ट्री को पूरा करने में सबसे कम समय लगा. दोबारा आए छात्रों ने बताया कि JEE Main का समग्र कठिनाई स्तर पिछले वर्ष के समान ही था.
फिजिक्स ने छात्रों को उलझाया
परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते हुए एक उम्मीदवार ने सुझाव दिया कि आने वाले दिनों में JEE Main 2025 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को पिछले वर्ष के प्रश्नों (PYQ) को हल करने और विशेष रूप से भौतिकी अनुभाग के लिए मॉक टेस्ट देने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के कम रिएक्शन थे, जबकि फिजिकल केमिस्ट्री सेक्शन संतुलित था. हालांकि उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक परीक्षा केंद्र से बाहर आने वाले एक छात्र ने कहा कि गणित और भौतिकी के प्रश्न अधिक चुनौतीपूर्ण थे. एक अन्य छात्र ने कहा कि पिछले साल की तुलना में फिजिक्स अधिक चुनौतीपूर्ण था, जबकि केमिस्ट्री आसान था.
प्रश्न पत्र पर विशेषज्ञों की राय
एक विशेषज्ञ के अनुसार केमिस्ट्री अपेक्षाकृत आसान था. उन्होंने परीक्षा से पहले पिछले वर्ष के प्रश्नों (PYQ) की समीक्षा करने की सलाह दी. हालांकि फिजिक्स में बड़ी संख्या में प्रश्न थे, लेकिन वे हल करने योग्य थे. परीक्षा से एक रात पहले है फाइनल रिवीजन जरूर करें. यह आपको अच्छा स्कोर करने में मदद कर सकता है. अपनी फॉर्मूला शीट को संशोधित करना न भूलें.
जेईई मेन 2025 परीक्षा कई दिनों में आयोजित की गई है. पहला पेपर (बीई/बीटेक) 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को होना है. वहीं पेपर 2 (बीएर्क/बीप्लानिंग) 30 जनवरी को होनी है. वहीं परीक्षा के पहले तीन दिनों के एडमिट कार्ड आधिकारिक एनटीए वेबसाइट (jeemain.nta.nic.in) पर पहले ही उपलब्ध करा दिए गए हैं. अधिक जानकारी के लिए आप साइट पर अपडेट देख सकते हैं.
Also Read
- RRB recruitment 2025: केंद्र सरकार ने युवा बेरोजगारों को दिया बंपर गिफ्ट, उम्र के साथ पदों की संख्या बढ़ाई
- Central Bank of India Officer Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, ग्रेजुएशन पास अभी करें अप्लाई, जानें डिटेल
- VMOU Term End Examination 2024: वीएमओयू टर्म एंड परीक्षा के लिए हो जाएं तैयार, एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें डिटेल्स