नई दिल्ली: CAT 2025 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट यानी IIM 5 नवंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 का एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इस परीक्षा का आयोजन रविवार, 30 नवंबर 2025 को देशभर के करीब 170 शहरों में किया जाएगा.
CAT परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 सितंबर को समाप्त हुई थी. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन पूरा किया है, वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. परिणाम की घोषणा जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में होने की संभावना है.
CAT 2025 देश के विभिन्न IIMs में पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट प्रोग्राम में दाखिले के लिए अनिवार्य प्रवेश परीक्षा है. इसके अलावा, देशभर के कई गैर-IIM संस्थान भी CAT स्कोर को स्वीकार करते हैं. परीक्षा के बाद भाग लेने वाले संस्थानों की पूरी सूची CAT की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी. हालांकि, IIMs का गैर-IIM संस्थानों की प्रवेश प्रक्रिया में कोई हस्तक्षेप नहीं होता.
इस वर्ष की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इसे तीन शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के दौरान पांच पसंदीदा शहर चुनने का विकल्प दिया गया था, हालांकि अंतिम परीक्षा केंद्र CAT प्राधिकरण के विवेक पर निर्भर करेगा.
1. iimcat.ac.in पर जाएं.
2. 'Registered Candidate Login' या 'Admit Card' लिंक पर क्लिक करें.
3. अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे एडमिट कार्ड पर अपना नाम, पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि, श्रेणी, परीक्षा की तिथि और समय, फोटो, हस्ताक्षर और निर्देशों को ध्यान से जांचें. किसी भी गलती की स्थिति में तुरंत CAT हेल्पडेस्क से संपर्क करें.
कैट (CAT) एक राष्ट्रीय स्तर की व्यावसायिक योग्यता परीक्षा है जिसे भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अपने 22 परिसरों में एमबीए और अन्य स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित करता है. यह परीक्षा उम्मीदवारों की मौखिक क्षमता और पठन बोध (VARC), डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क (DILR), तथा मात्रात्मक क्षमता (QA) जैसे क्षेत्रों में उनके कौशल का मूल्यांकन करती है. कैट के अंक न केवल सभी IIMs बल्कि देश के अन्य शीर्ष बी-स्कूलों जैसे एफएमएस, एमडीआई, आईआईएफटी, एसपीजेआईएमआर, जीआईएम, बिमटेक और आईआईटी-डीओएम जैसे संस्थानों द्वारा भी स्वीकार किए जाते हैं.