menu-icon
India Daily

ICAI CA Final Result November 2024: किसी भी समय आ सकता है CA का फाइनल रिजल्ट, ऐसे करें चैक नंबर

ICAI CA Final Exam Result 2024: चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) की फाइनल परीक्षा, नवंबर 2024, का रिजल्ट आज शाम को जारी होने की संभावना है. अगर आपने यह परीक्षा दी है, तो आपको अपना रिजल्ट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करने का मौका मिलेगा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
ICAI CA Final Exam Result 2024
Courtesy: Pinterest

ICAI CA Final Exam Result 2024: चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) की फाइनल परीक्षा, नवंबर 2024, का रिजल्ट आज शाम को जारी होने की संभावना है. अगर आपने यह परीक्षा दी है, तो आपको अपना रिजल्ट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करने का मौका मिलेगा. आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की आवश्यकता होगी, ताकि आप आसानी से अपना रिजल्ट देख सकें. 

ICAI की ओर से जारी एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, 'नवंबर 2024 में आयोजित CA फाइनल परीक्षा का रिजल्ट 26 दिसंबर 2024 (शाम के समय) घोषित किया जाएगा.' बता दें, ग्रुप I की परीक्षा 3, 5 और 7 नवंबर को हुई थी, जबकि ग्रुप II की परीक्षा 9, 11 और 13 नवंबर को आयोजित की गई थी.

कैसे चेक करें रिजल्ट?

  • सबसे पहले, ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in या icai.org पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालें.
  • 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

परीक्षा पास करने के लिए अंक

CA फाइनल परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को हर सेक्शन में कम से कम 40% अंक और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने होंगे. इसलिए, अगर आपने भी परीक्षा दी है, तो ICAI की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक करना न भूलें.