नई दिल्ली: डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए एक बड़े कदम के तौर पर, शिक्षा मंत्रालय (MoE) ने SWAYAM पोर्टल पर पांच फ्री आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कोर्स शुरू किए हैं. इन ऑनलाइन प्रोग्राम का मकसद स्टूडेंट्स, टीचर्स और प्रोफेशनल्स को AI और डेटा साइंस की प्रैक्टिकल जानकारी हासिल करने में मदद करना है. ये ऐसी स्किल्स हैं जो स्पोर्ट्स और एजुकेशन से लेकर साइंस और फाइनेंस तक, लगभग हर फील्ड में जरूरी होती जा रही हैं.
नए लॉन्च किए गए कोर्स में शामिल हैं पाइथन का इस्तेमाल करके AI/ML, AI के साथ क्रिकेट एनालिटिक्स, एजुकेटर्स के लिए AI, फिजिक्स में AI, केमिस्ट्री में AI, अकाउंटिंग में AI. हर कोर्स को प्रैक्टिकल लर्निंग पक्का करने के लिए रियल-वर्ल्ड एप्लीकेशन और केस स्टडी के साथ डिजाइन किया गया है. पार्टिसिपेंट्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद फ्री सर्टिफिकेट भी मिलेंगे.
यह कोर्स पाइथन के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की बेसिक बातें बताता है. सीखने वाले रियल डेटा-ड्रिवन सॉल्यूशन बनाते हुए डेटा विजुअलाइजेशन, लीनियर अलजेब्रा, स्टैटिस्टिक्स और ऑप्टिमाइजेशन के बारे में जानेंगे. शुरुआती और टेक के शौकीन लोगों के लिए एकदम सही, जो अपनी AI जर्नी शुरू करना चाहते हैं.
क्या आपको क्रिकेट पसंद है? यह यूनिक कोर्स सिखाता है कि क्रिकेट मैचों को एनालाइज करने के लिए AI और डेटा साइंस का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है. स्टूडेंट्स डेटा कलेक्शन, स्ट्राइक रेट और BASRA इंडेक्स जैसे प्लेयर परफॉर्मेंस मेट्रिक्स और Python का इस्तेमाल करके मुश्किल क्रिकेट डेटा को विजुअलाइज करने के बारे में जानेंगे.
खास तौर पर टीचर्स और एजुकेशन प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया यह कोर्स बताता है कि टीचिंग में AI टूल्स को कैसे इंटीग्रेट किया जाए. यह पर्सनलाइज्ड लर्निंग, स्मार्ट असेसमेंट और क्लासरूम प्रोडक्टिविटी के लिए AI का इस्तेमाल करने पर फोकस करता है, जिससे एजुकेटर्स को लर्निंग को ज्यादा एंगेजिंग और इफेक्टिव बनाने में मदद मिलती है.
यह प्रोग्राम फिजिक्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ता है. लर्नर्स को रियल-वर्ल्ड फिजिक्स प्रॉब्लम्स, एक्सपेरिमेंट्स और सिमुलेशन्स को सॉल्व करने के लिए मशीन लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क्स का इस्तेमाल करने को मिलता है.
अंडरग्रेजुएट साइंस स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया यह कोर्स बताता है कि AI मॉलिक्यूलर प्रेडिक्शन्स, केमिकल रिएक्शन मॉडलिंग और ड्रग डिजाइन में कैसे मदद करता है. पार्टिसिपेंट्स केमिस्ट्री से जुड़े चैलेंजेस को सॉल्व करने के लिए रियल डेटा और Python टूल्स के साथ काम करेंगे.
यह कोर्स फाइनेंस और AI को मिलाता है, जो अकाउंटिंग में ऑटोमेशन, फ्रॉड डिटेक्शन, फाइनेंशियल फोरकास्टिंग और डेटा-ड्रिवन डिसीजन-मेकिंग पर फोकस करता है. यह कॉमर्स स्टूडेंट्स और फाइनेंस प्रोफेशनल्स के लिए एकदम सही है जो अपस्किल करना चाहते हैं.