BCECE LE 2025: बीसीईसीई एलई काउंसलिंग की तारीखों का ऐलान, यहां चेक करें ऑफिशियल नोटिस

BCECE की लेटरल एंट्री काउंसलिंग 2025 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा. सीट मैट्रिक्स 8 जुलाई से उपलब्ध होगी, जिससे छात्र जान सकेंगे कि किस कॉलेज में कितनी सीटें हैं.

Imran Khan claims

BCECE LE 2025: अगर आपने डिप्लोमा या समकक्ष कोर्स कर लिया है और अब सीधे इंजीनियरिंग के दूसरे साल में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECE) ने 2025 के लिए लेटरल एंट्री (Lateral Entry) काउंसलिंग का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस काउंसलिंग के ज़रिए छात्र सीधे बीटेक के दूसरे वर्ष में दाखिला ले सकते हैं.

इसके लिए ऑनलाइन विकल्प भरने की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी और पहला सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 16 जुलाई को आएगा. काउंसलिंग दो राउंड में होगी और अगर सीटें खाली बचती हैं, तो मोप-अप राउंड भी आयोजित किया जाएगा.

लेटरल एंट्री काउंसलिंग में कैसे लें भाग?

BCECE की लेटरल एंट्री काउंसलिंग 2025 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा. सीट मैट्रिक्स 8 जुलाई से उपलब्ध होगी, जिससे छात्र जान सकेंगे कि किस कॉलेज में कितनी सीटें हैं.

ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की शुरुआत 10 जुलाई से होगी और इसकी अंतिम तारीख 13 जुलाई रखी गई है. इसके बाद 16 जुलाई को पहला अनंतिम सीट आवंटन परिणाम घोषित होगा. यदि किसी छात्र को अपने आवंटन से आपत्ति है, तो वह 17 जुलाई तक ईमेल के ज़रिए अपनी बात रख सकता है.

महत्वपूर्ण तारीखें-पहले और दूसरे राउंड की जानकारी

1.हला राउंड

  • अनंतिम सीट अलॉटमेंट: 16 जुलाई
  • आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख: 17 जुलाई
  • फाइनल अलॉटमेंट रिजल्ट: 19 जुलाई
  • डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन: 21 से 22 जुलाई

2. दूसरा राउंड

  • प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट: 28 जुलाई
  • आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख: 29 जुलाई
  • फाइनल अलॉटमेंट: 31 जुलाई
  • डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन: 1 और 2 अगस्त

अगर बची सीटें तो होगा मोप-अप राउंड

अगर पहले और दूसरे राउंड के बाद भी कुछ सीटें खाली रह जाती हैं, तो बोर्ड एक मोप-अप राउंड आयोजित करेगा. इसकी तारीख और प्रक्रिया की जानकारी BCECE की वेबसाइट पर जल्द ही दी जाएगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.

बीसीईसीई एलईकाउंसलिंग 2025: अहम तारीखें 

आयोजन
India Daily