menu-icon
India Daily

DDU University ने सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित; देखें अपना रिजल्ट

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 के निम्नलिखित पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं.

Anvi shukla
Edited By: Anvi Shukla
DDU University ने सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित; देखें अपना रिजल्ट
Courtesy: social media

DDU University Gorakhpur Results Announced: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 के निम्नलिखित कोर्सेस के सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं.

एम.ए./एम.एस-सी. (सांख्यिकी) - प्रथम सेमेस्टर
एम.एस-सी. (वनस्पति विज्ञान) - तृतीय सेमेस्टर
एम.एस-सी. (गृह विज्ञान - रिसोर्स मैनेजमेंट) - प्रथम सेमेस्टर
बैचलर ऑफ जनरलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन - प्रथम सेमेस्टर
पी.जी. डिप्लोमा इन ज्योतिष, वास्तु एंड कर्मकाण्ड - प्रथम सेमेस्टर

एम.ए. योग - प्रथम सेमेस्टर
बी.बी.ए. - पंचम सेमेस्टर
बी.ए. - पंचम सेमेस्टर
बी.एस-सी. - पंचम सेमेस्टर
बी.कॉम. - पंचम सेमेस्टर
बी.एस-सी. (गृह विज्ञान) - पंचम सेमेस्टर
बी.कॉम. (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस) - पंचम सेमेस्टर
बी.एस-सी. (कृषि) - सप्तम सेमेस्टर

DDU University लिकं

छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग में हीरक जयंती समारोह-२०२५ के अवसर पर सस्टेनेबल फ़ूड सिक्योरिटी विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर राम चेत चौधरी ने 'इंडिया एज ए फ़ूड बास्केट फॉर दी वर्ल्ड' विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने भारत में अनाज के उत्पादन और निर्यात की स्थिति पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि भारत चीन, अमेरिका, अफ्रीका और यूरोपीय देशों में चावल का निर्यात करता है. प्रोफेसर चौधरी ने कालानमक धान की प्रजाति के बारे में भी बताया, जो कि बासमती धान से श्रेष्ठ है और इसमें प्रोटीन, आयरन और जिंक भरपूर मात्रा में मिलते हैं.