menu-icon
India Daily

CBSE Class 12 results: सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा में तिरुवनंतपुरम का दबदबा हुआ कम, दूसरे नंबर पर खिसका, जानिए किस राज्य ने दी पटखनी

साल 2025 में तिरुवनंतपुरम शीर्ष पर चल रहे विजयवाड़ा से 0.28 प्रतिशत कम है. यहां उत्तीर्ण प्रतिशत 99.6 रहा. चेन्नई क्षेत्र 97.39 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा. तिरुवनंतपुरम क्षेत्र का स्कोर भी पिछले वर्ष की तुलना में गिरा है, जब यहां 99.91 प्रतिशत उत्तीर्ण हुआ था.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Thiruvananthapuram's dominance diminishes in CBSE Intermediate exam, slips to second position.
Courtesy: AI

CBSE Class 12 results: लंबे इतजार के बाद सीबीएसई ने 12वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया है. मंगलवार (13 मई, 2025) को कक्षा 12 के परिणाम घोषित होने पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का तिरुवनंतपुरम क्षेत्र सीबीएसई के विभिन्न क्षेत्रों में दूसरे स्थान पर आ गया. हर साल ये पहले नंबर पर आता था. इस साल पासिंग परसेंटेज कम हुआ है. केरल और लक्षद्वीप वाले इस क्षेत्र में 99.32 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. इस बार विजयवाड़ा ने बाजी मारते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है.

साल 2025 में तिरुवनंतपुरम शीर्ष पर चल रहे विजयवाड़ा से 0.28 प्रतिशत कम है. यहां उत्तीर्ण प्रतिशत 99.6 रहा. चेन्नई क्षेत्र 97.39 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा. तिरुवनंतपुरम क्षेत्र का स्कोर भी पिछले वर्ष की तुलना में गिरा है, जब यहां 99.91 प्रतिशत उत्तीर्ण हुआ था.

सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, 88.39% छात्र पास 

तिरुवनंतपुरम क्षेत्र का स्कोर भी पिछले वर्ष की तुलना में गिरा है, जब यहां 99.91 प्रतिशत उत्तीर्ण हुआ था. सीबीएसई का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39 है, जो 2024 की तुलना में 0.41 प्रतिशत अधिक है.

तिरुवनंतपुरम क्षेत्र से कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल हुए 41,218 विद्यार्थियों (20,188 लड़के और 21,030 लड़कियां) में से 40,937 (19,999 लड़के और 20,938 लड़कियां) उत्तीर्ण हुए.

673 स्कूलों के विद्यार्थी 238 केन्द्रों पर परीक्षा में बैठे.

CBSE रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?

छात्र सीबीएसई रिजल्ट 2025 को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. यहां रिजल्ट चेक करने के लिए आसान स्टेप्स दिए गए हैं. 

  • सबसे पहले cbse.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर 'Results' टैब पर क्लिक करें.
  • अब अपनी परीक्षा स्तर (कक्षा 10 या कक्षा 12) का चयन करें.
  • अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड ID और जन्म तिथि भरें.
  • 'Submit' पर क्लिक करके अपना परिणाम देखें.
  • रिजल्ट PDF को डाउनलोड करके भविष्य के उपयोग के लिए सेव कर लें.