CBSE Result 2025: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सीबीएसई ने 12वीं के नतीजों को ऐलान कर दिया है. इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है. छात्र की तुलना में छात्राओं का पासिंग प्रतिशत ज्यादा रहा है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं का रिजल्ट आउट हो गया है. विजयवाड़ा ने इस बार बाजी मारते हुए 99.60 प्रतिशत हासिल कर लिए. सबसे टॉप पर पहुंच गया है. छात्रों को इस परीक्षा में पास करने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पेपर में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर लाने पड़ेंगे. एक या दो अंक कम होने पर ग्रेस मार्क्स दिए जा सकते हैं.
इस साल 88.39 फीसदी स्टूडेंट परीक्षा में पास हो गए हैं और परिवार को खुशखबरी दी है. साल 2024 में भी लड़कियों ने बाजी मारी थी और इस साल भी उनका पासिंग परसेंटेज लड़कों की तुलना में अधिक है.
इस साल कक्षा 12 का कुल पास प्रतिशत 88.39% रहा, जो पिछले साल के 87.98% से 0.41% ज्यादा है. रजिस्ट्रेशन की बात करें तो इस बार कुल 17,04,367 छात्रों ने कराया था. इनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा देने पहुंचे. जिनमें से 14,96,307 छात्र ही पास हो पाए हैं.
वहीं पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कियों का दबदबा रहा. उनका पासिंग परसेंटेज छात्र की तुलना में छात्राओं का ज्यादा रहा है. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91.64 रहा है. वहीं, लड़कों का पासिंग परसेंटेज 85.70% रहा है.
चरण 1: उमंग ऐप डाउनलोड करें
चरण 2: एक खाता बनाएं और अपने पंजीकृत नंबर से लॉगिन करें.
चरण 3: सीबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2025 की जांच करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
चरण 4: अपना विवरण जैसे रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें.
चरण 5: स्क्रीन पर प्रदर्शित अपना सीबीएसई परिणाम देखें.
अधिक जानकारी के लिए विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां आपको पल-पल की सारी जानकारी मिल जाएगी.