SIR

CAT 2025 एडमिट कार्ड जारी, 30 नवंबर को देशभर के 170 शहरों में होगी परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड

IIM कोझिकोड ने CAT 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार iimcat.ac.in से कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 30 नवंबर को तीन शिफ्टों में 170 शहरों में होगी.

social media
Kuldeep Sharma

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोझिकोड ने बुधवार को CAT 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

उम्मीदवार iimcat.ac.in पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 30 नवंबर को तीन शिफ्टों में देशभर के 170 शहरों में आयोजित की जाएगी, जिसमें करीब 2.95 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे.

एडमिट कार्ड में शामिल हैं ये जरूरी जानकारियां

CAT 2025 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा शिफ्ट, रिपोर्टिंग टाइम और महत्वपूर्ण निर्देश शामिल हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें ताकि वेरिफिकेशन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके. परीक्षा पहले की तरह तीन सेक्शन में होगी- वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR), और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA).

परीक्षा पैटर्न और सुरक्षा उपाय

CAT 2025 का पैटर्न पिछले वर्षों जैसा ही रहेगा, जिसमें 66 से 68 प्रश्न होंगे. परीक्षा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए IIMs ने कई अतिरिक्त कदम उठाए हैं. कुछ चयनित परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाए जाएंगे ताकि किसी भी तरह की अनुचित गतिविधियों को रोका जा सके. इसके अलावा, सभी केंद्रों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी और कड़े नियम लागू रहेंगे.

परीक्षा के दिन साथ ले जाएं ये दस्तावेज

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी लाना अनिवार्य है. इसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हो सकते हैं. यदि एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती पाई जाती है, तो उम्मीदवार तुरंत IIMCAT हेल्पडेस्क से संपर्क कर सुधार करा सकते हैं. बिना एडमिट कार्ड और आईडी के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

मॉक टेस्ट से करें तैयारी

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए IIM कोझिकोड ने iimcat.ac.in पर एक मॉक टेस्ट लिंक जारी किया है. इसके जरिए अभ्यर्थी परीक्षा के पैटर्न और समय प्रबंधन से परिचित हो सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि मॉक टेस्ट का अभ्यास वास्तविक परीक्षा में प्रदर्शन सुधारने में मदद करता है. उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा दिवस के सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें.

ऐसे करें CAT 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार iimcat.ac.in वेबसाइट पर जाएं. 'CAT 2025 Admit Card' लिंक पर क्लिक करें और अपने यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगिन करें. इसके बाद अपना परीक्षा केंद्र और व्यक्तिगत विवरण जांचें, फिर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें. CAT 2025 के परिणाम जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है और स्कोर 31 दिसंबर 2026 तक वैध रहेगा.