AP SBTET ने जारी किए डिप्लोमा और फार्मेसी परीक्षा 2025 के रिजल्ट, यहां देखें
आंध्र प्रदेश एसबीटीईटी ने मार्च अप्रैल 2025 डिप्लोमा और फार्मेसी परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए. छात्र आधिकारिक वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं, विवरण जांचें और त्रुटि पर हेल्पडेस्क से संपर्क करें तुरंत सहायता हेतु.
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश राज्य तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण बोर्ड ने मार्च अप्रैल 2025 सत्र की परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस घोषणा से डिप्लोमा और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले हजारों छात्रों का इंतजार खत्म हुआ है. बोर्ड की वेबसाइट पर अलग अलग योजनाओं के परिणाम उपलब्ध हैं. छात्र अपने पिन या हॉल टिकट नंबर से अंक विवरण देख सकते हैं. घोषणा समय पर हुई और प्रक्रिया सरल रखी गई है ताकि अभ्यर्थी बिना परेशानी परिणाम प्राप्त कर सकें.
AP SBTET ने डिप्लोमा C20, C16 और C23 योजनाओं के परिणाम जारी किए हैं. इसके साथ फार्मेसी ON25 परीक्षा, ER 91 प्रथम और द्वितीय वर्ष मार्च अप्रैल 2025 के नतीजे भी अपलोड किए गए हैं. बोर्ड ने ON 2024 और MA 2024 सेमेस्टर से जुड़े डिप्लोमा और फार्मेसी दोनों स्ट्रीम के परिणाम एक साथ उपलब्ध कराए हैं.
आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे देखें रिजल्ट
छात्रों को sbtet.ap.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. होमपेज पर Diploma टैब चुनकर Result विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद APPLICATION FORMS AND SERVICES सेक्शन में संबंधित परीक्षा लिंक चुनें. नई विंडो में पिन या हॉल टिकट नंबर भरें. सबमिट करते ही परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है.
मार्कशीट में क्या क्या विवरण होंगे?
ऑनलाइन मार्कशीट में उम्मीदवार का नाम, नामांकन संख्या, रोल नंबर, पाठ्यक्रम और शैक्षणिक वर्ष दर्ज होगा. इसके अलावा कॉलेज का नाम, पिता और माता का नाम, श्रेणी, प्रत्येक विषय के सैद्धांतिक और प्रायोगिक अंक, कुल अंक और परिणाम की स्थिति भी स्पष्ट रूप से दी जाएगी.
त्रुटि मिलने पर क्या करें?
परिणाम देखने के बाद छात्रों को सभी विवरण ध्यान से जांचने चाहिए. नाम, अंक या किसी अन्य जानकारी में गलती मिलने पर तुरंत बोर्ड से संपर्क जरूरी है. तकनीकी सहायता के लिए apsbtet.helpdesk@gmail.com पर ईमेल भेजा जा सकता है. फोन सहायता के लिए 7032134560 नंबर भी उपलब्ध कराया गया है.
छात्रों के लिए जरूरी सलाह
रिजल्ट का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें. यह अस्थायी मार्कशीट प्रवेश, सत्यापन और अन्य प्रक्रियाओं में काम आ सकती है. मूल प्रमाण पत्र कॉलेज या बोर्ड के निर्देशानुसार बाद में प्राप्त होंगे. किसी भी अफवाह से बचें और केवल आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें.