menu-icon
India Daily

Year Ender 2025: शिक्षा में क्रांति का साल, स्किल से AI तक बदली पढ़ाई की परिभाषा

साल 2025 शिक्षा क्षेत्र के लिए बड़े सुधारों का वर्ष रहा. CBSE ने 10वीं और 12वीं में स्किल आधारित और कॉम्पिटेंसी प्रश्न जोड़े. NCERT ने डिजिटल लैब सिमुलेशन और ई-बुक्स लॉन्च कीं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Year Ender 2025: शिक्षा में क्रांति का साल, स्किल से AI तक बदली पढ़ाई की परिभाषा
Courtesy: GEMINI

नई दिल्ली: साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन शिक्षा जगत में इसकी चर्चा लंबे समय तक रहेगी. इस वर्ष स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक कई संरचनात्मक बदलाव किए गए. इन सुधारों का लक्ष्य छात्रों को नई तकनीक, व्यावहारिक ज्ञान और भविष्य की जरूरतों के लिए तैयार करना रहा.

शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि 2025 में लागू हुए फैसले 2026 और उसके बाद के वर्षों की दिशा तय करेंगे. स्किल-बेस्ड लर्निंग, डिजिटल लैब, AI रिसर्च और पारदर्शी स्कॉलरशिप ट्रैकिंग जैसे कदम छात्रों के लिए राहत और नई उम्मीद लेकर आए हैं.

CBSE पाठ्यक्रम में कौशल आधारित बदलाव

CBSE बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 के परीक्षा पैटर्न में स्किल, एनालिटिकल और कॉम्पिटेंसी आधारित प्रश्न शामिल किए. इसका उद्देश्य छात्रों को रटने की बजाय सोचने और सीख को जीवन में लागू करने के लिए प्रेरित करना है. 2025 में पूछे गए नए प्रश्न पैटर्न पूरी तरह कॉन्सेप्ट के उपयोग पर आधारित रहे. बोर्ड ने यह कदम उद्योग और उच्च शिक्षा की मांग को ध्यान में रखकर उठाया, ताकि छात्र वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें.

NCERT की डिजिटल लैब से विज्ञान सीखना आसान

NCERT ने 2025 में डिजिटल लैब सिमुलेशन और ई-बुक्स को बड़े स्तर पर पेश किया. यह पहल खासकर मिडिल और हाई स्कूल के विद्यार्थियों के लिए थी. इसका मुख्य लक्ष्य विज्ञान और प्रयोगशाला शिक्षा के अंतर को कम करना है. डिजिटल लैब ने छात्रों को बिना उपकरण के भी प्रयोग समझने का अवसर दिया. ई-बुक्स के जरिए पढ़ाई को अधिक सुलभ बनाया गया, जिससे विज्ञान शिक्षा से ज्यादा छात्रों को जोड़ने में मदद मिली और सीखने का अनुभव रोचक बना.

UGC की बढ़ी फंडिंग से तकनीकी शिक्षा को बल

UGC ने 2025 में विश्वविद्यालयों को अतिरिक्त फंडिंग देने की घोषणा की. यह राशि AI लर्निंग मॉड्यूल, वर्चुअल लैब और उन्नत रिसर्च प्रोजेक्ट्स के लिए निर्धारित की गई. इस फैसले का लक्ष्य भारतीय उच्च शिक्षा को वैश्विक तकनीकी बदलावों के अनुरूप मजबूत बनाना है. विश्वविद्यालयों में नई तकनीक आधारित कोर्स और शोध को बढ़ावा मिला. इससे छात्रों को नवाचार, शोध और डिजिटल लर्निंग में बेहतर अवसर मिले और शिक्षा प्रणाली को भविष्य-केंद्रित बनाने में मदद मिली.

स्कॉलरशिप पोर्टल में पारदर्शिता और रियल-टाइम ट्रैकिंग

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल में 2025 में कई महत्वपूर्ण सुधार किए गए. पोर्टल को सरल और अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाया गया. इसमें रियल-टाइम स्कॉलरशिप ट्रैकिंग और अपडेट फीचर जोड़ा गया, जिससे छात्र अपनी आवेदन स्थिति तुरंत जान सके. यह बदलाव मेरिट-बेस्ड और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ. पारदर्शी प्रक्रिया से समय की बचत हुई, भ्रम कम हुआ और छात्रों का भरोसा प्रणाली पर मजबूत हुआ.

2026 की तैयारी की नींव बने 2025 के फैसले

2025 में शिक्षा में किए गए ये बदलाव केवल एक साल की पहल नहीं, बल्कि आने वाले वर्षों की आधारशिला हैं. स्किल-बेस्ड मूल्यांकन, डिजिटल प्रयोगशाला, AI रिसर्च फंडिंग और स्मार्ट स्कॉलरशिप सिस्टम जैसे फैसले छात्रों की जरूरतों को केंद्र में रखकर लिए गए. इन कदमों ने पढ़ाई को अधिक व्यावहारिक, तकनीक-समर्थ और पारदर्शी बनाया. विशेषज्ञों के अनुसार 2026 और आगे की शिक्षा में इन सुधारों का सकारात्मक प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखेगा और यह साल शिक्षा परिवर्तन के लिए याद रखा जाएगा.