menu-icon
India Daily

AIIMS Bsc Nursing Result 2025: एम्स ने जारी किए बीएससी नर्सिंग के रिजल्ट, ऐसे करें चेक

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली ने शुक्रवार को एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 की घोषणा कर दी है. एम्स बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 जून 2025 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था.

auth-image
Edited By: Garima Singh
AIIMS B.sc Nursing Result 2025
Courtesy: x

AIIMS B.sc Nursing Result 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली ने शुक्रवार को एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 की घोषणा कर दी है. इस  परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं.

एम्स बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 जून 2025 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. यह परीक्षा दो घंटे की अवधि की थी और इसमें एक पेपर शामिल था. प्रश्नपत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय) प्रश्न थे, जो चार खंडों में विभाजित थे. 

भौतिकी: 30 प्रश्न

रसायन विज्ञान: 30 प्रश्न

जीव विज्ञान: 30 प्रश्न

सामान्य ज्ञान: 10 प्रश्न

परिणाम कैसे देखें: आसान चरण

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: सबसे पहले एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
  •  होमपेज पर उपलब्ध “एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें.नया पेज खुलने पर उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड, दर्ज करने होंगे.
  •  “सबमिट” बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • डाउनलोड और प्रिंट करें: परिणाम की जाँच करने के बाद, पेज को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें.

अगले कदम और अपडेट

परिणाम घोषित होने के बाद, सफल उम्मीदवारों को अगले चरण, जैसे काउंसलिंग प्रक्रिया, के लिए तैयार रहना चाहिए। एम्स की आधिकारिक वेबसाइट और संबंधित ब्लॉग पर नवीनतम अपडेट्स, जैसे काउंसलिंग शेड्यूल, सीट आवंटन, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी, नियमित रूप से देखते रहें.