IND Vs NZ

पुणे ग्रैंड टूर 2026, आज पुणे के स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद; छात्र जान लें अपडेट

पुणे के कई हिस्सों में स्थित स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे. अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता 'पुणे ग्रैंड टूर 2026' के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है.

Pinterest
Reepu Kumari

अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता पुणे ग्रैंड टूर 2026 के कारण 19 जनवरी को पुणे के कई इलाकों में स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रखे गए हैं. यह पांच दिवसीय कॉन्टिनेंटल रोड साइक्लिंग रेस 19 से 23 जनवरी तक चलेगी और 437 किलोमीटर के चुनौतीपूर्ण मार्ग को कवर करेगी. यातायात प्रतिबंधों और छात्रों को होने वाली असुविधा से बचने के लिए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

ताजा जानकारी के अनुसार इस दौरान सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक प्रमुख सड़कें यातायात के लिए बंद रहेंगी. पुणे यातायात विभाग ने गणेश खिंड रोड, जंगली महाराज रोड और फर्ग्यूसन रोड सहित प्रमुख मार्गों पर सड़क बंद होने के संबंध में सलाह जारी की है.

कब से कब तक होगी रेस

पुरुषों के लिए आयोजित होने वाली पांच दिवसीय कॉन्टिनेंटल रोड साइक्लिंग रेस की पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी. खबरों की मानें तो 19 से 23 जनवरी तक इस रेस का आयोजन होगी. दक्कन पठार और सह्याद्री पर्वतमाला के पार 437 किलोमीटर के मार्ग को कवर करेगी, जिसमें तीखे मोड़ और चुनौतीपूर्ण चढ़ाई शामिल हैं. इस प्रतियोगिता में 35 देशों की 29 टीमों के 171 साइकिल चालकों ने भाग लिया है.

एक दिन की छुट्टी घोषित

इस रेस की वजह से छात्रों पर असर ना पड़े इसको देखते हुए ही यह फैसला लिया गया है. पुणे जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने छात्रों और अभिभावकों को होने वाली असुविधा को रोकने के लिए फर्ग्यूसन कॉलेज, गणेशखिंड, जंगली महाराज रोड और आसपास की आंतरिक सड़कों पर स्थित शैक्षणिक संस्थानों के लिए एक दिन की छुट्टी घोषित करने का आदेश जारी किया है.

किन पर नियम लागू

यह अवकाश शिवाजीनगर-घोले रोड, विश्रामबागवाड़ा-कस्बा, धोले पाटिल रोड, भवानी पेठ, औंध-बनेर, कोथरूड-बावधन, सिंहगढ़ रोड और वारजे-करवेनगर वार्ड कार्यालयों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी आंगनवाड़ियों, सरकारी और निजी स्कूलों, जूनियर और सीनियर कॉलेजों, साथ ही व्यावसायिक शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगा. इस बीच, पुलिस ने निवासियों को सलाह दी है कि वे इस आयोजन के दौरान मेट्रो सेवाओं का उपयोग करें और सड़क यात्रा से बचें. ऐसे में जो छात्र स्कूल या कॉलेज जानें की सोच रहे थे उनके लिए यह अहम खबर है.