Stock Market: ट्रंप की वजह से शेयर बाजार में आया भूचाल, तेज गिरावट से कांपे निवेशक, शुक्रवार को कैसी रहेगी चाल?
गुरुवार को निफ्टी 360.75 अंक गिरकर 23914.15 और सेंसेक्स 1190.34 अंक टूटकर 79043 पर बंद हुआ. तेजी से गिरते बाजार में 2,156 शेयरों में तेजी जबकि 1,632 शेयरों में गिरावट देखने को मिली जबकि 101 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए.
Business News: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. आईटी और ऑटो के शेयर धड़ाम हो गए जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी करीब डेढ़ प्रतिशत टूट गए. निफ्टी 360.75 अंक गिरकर 23914.15 और सेंसेक्स 1190.34 अंक टूटकर 79043 पर बंद हुआ. तेजी से गिरते बाजार में 2,156 शेयरों में तेजी जबकि 1,632 शेयरों में गिरावट देखने को मिली जबकि 101 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए.
शेयर बाजार में क्यों आई भारी गिरावट
गुरुवार को शेयर बाजार में आई तेज गिरावट के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं जिनमें विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली और डॉलर में लगातार आ रही मजबूती को प्रमुख कारण माना जा रहा है.
भारत से पैसा निकाल रहे विदेशी निवेशक
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद डॉलर में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है जबकि रुपए अपने ऑल टाइम लो पर पहुंच गया है. डॉलर की लगातार मजबूती अमेरिकी निवेशकों को भारत से पैसा निकालकर अमेरिका में निवेश करने पर मजबूर कर रही है.
इसके अलावा वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव भी शेयर बाजार में गिरावट की वजह बना हुआ है. मध्य पूर्व से तो युद्ध विराम की खबरें आ गई लेकिन रूस-यूक्रेन के बीच अभी भी परमाणु युद्ध का खतरा बना हुआ है.
FIIs के लौटने के कोई संकेत नहीं
डॉलर की मजबूती और दूसरी तिमाही में भारतीय कंपनियों के खराब नतीजों को देखते हुए हाल-फिलहाल में FIIs के भारतीय बाजार की तरफ लौटने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं.