Business News: भारत में इस समय शादियों का सीजन है. शादियों का सीजन आते ही शादी के परिधान बेचने वाली दुकानों की भी कमाई शुरू हो जाती है. शादी के परिधान बेचने वालों में एक नाम जो काफी पॉपुलर है वो है Manyavar. इस प्रतिष्ठित ब्रांड की स्थापना रवि मोदी ने अपनी कंपनी वेदांत फैशंस के तहत की थी. आज मान्यवर ब्रांड की तूती बोलती है. हर एक दूल्हा मान्यवर ब्रांड का कुर्ता पायजामा या शेरवानी पहनकर घोड़ी चढ़ना चाहता है. वेदांत फैशंस की स्थापना कोलकाता में 2002 में की गई थी. मान्यवर के अलावा इस कंपनी के मोहे, मंथन, मेबाज़ और त्वमेव जैसे ब्रांड भी हैं.
रवि मोदी के नेतृत्व में कंपनी रात-दिन तरक्की कर रही है. वेदांत फैशंस अब एक पब्लिक कंपनी बन चुकी है. साल 2022 में इस कंपनी का आईपीओ आया था जिसे जबरदस्त सफलता मिली थी. शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद इस कंपनी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली. इस उपलब्धि के बाद न केवल कंपनी के ब्रांड लोगों तक पहुंचे बल्कि इसने रवि मोदी को भी भारत के सबसे अमीरों की जमात में लाकर खड़ा कर दिया. मां से 10,000 रुपए का कर्ज लेकर कंपनी खोलने वाले रवि आज 32000 करोड़ रुपए के साम्राज्य के मालिक हैं.
रवि मोदी की सफलता की कहानी
दुनिया में छाया ‘Manyavar'
यह मोदी की दूरदृष्टि ही थी कि उन्होंने भांप लिया कि यहां लोग शादी में बेहताशा खर्च करते हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें मान्यवर ब्रांड की नींव रखी. देखते ही देखते यह ब्रांड लोगों की जुबान पर चढ़ गया. मान्यवर ब्रांड के तहत कंपनी कुर्ता, शेरवानी, जैकेट, लहंगा और साड़ी बेचती है.
फिल्मी सितारों से और मिली पहचान
बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के सुपरस्टार्स जैसे विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और कार्तिक आर्यन इस ब्रांड से जुड़ चुके हैं. पॉपुलर नाम की वजह से भी मान्यवर को खासी पहचान मिली.
248 शहरों में फैला साम्राज्य
आज वेदांत फैशन भारत के 248 शहरों तक फैल चुका है. कंपनी के भारत में 662 स्टोर हैं और विदेश में भी कंपनी के 16 स्टोर खुल चुके हैं. आज कंपनी की वैल्यू 32,000 करोड़ रुपए हो चुकी है. वहीं रवि मोदी की नेट वर्थ करीब 28,000 करोड़ हो चुकी है. अप्रैल 2023 तक, वह भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में 64वें स्थान पर और फोर्ब्स की विश्व अरबपतियों की सूची में 1,238वें स्थान पर थे.