'देश की तरक्की के लिए मील का पत्थर...', GST सुधारों को लेकर पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन पर बोले बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने मोदी की तारीफ करते हुए इसे देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा कदम बताया है. बाबा रामदेव ने कहा कि जीएसटी में दी गई राहत से आम लोगों को फायदा होगा और 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी. 

X
Sagar Bhardwaj

GST Reforms: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीएसटी सुधारों पर दिए गए राष्ट्र के नाम संबोधन पर योग गुरु बाबा रामदेव ने तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जीएसटी में राहत देने से देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और लोगों को आर्थिक लाभ होगा.

योग गुरु बाबा रामदेव ने मोदी की तारीफ करते हुए इसे देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा कदम बताया है. बाबा रामदेव ने कहा कि जीएसटी में दी गई राहत से आम लोगों को फायदा होगा और 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी. 

मील का पत्थर साबित होगा यह कदम

बाबा रामदेव ने कहा कि जीएसटी में राहत देकर प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है. पहले 18% या 12% की दर से लगने वाला टैक्स अब कई उत्पादों पर 5% कर दिया गया है. इससे लोगों की जेब पर बोझ कम होगा और वे अपनी बचत बढ़ा सकेंगे. रामदेव के मुताबिक, यह कदम देश की तरक्की के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

रामदेव ने किया स्वदेशी का आह्वान

रामदेव ने जोर देकर कहा कि मोदी ने बार-बार स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की है. उनका मानना है कि जब लोग स्वदेशी का रुख करेंगे और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगे, तो भारत विश्व में अग्रणी बनेगा. यह न सिर्फ अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि देश के लोगों में गर्व की भावना भी जगाएगा.

विकसित भारत का सपना

उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी में यह बदलाव 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. टैक्सपेयर्स को राहत देने के साथ-साथ आम जनता की भलाई को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है. रामदेव का दावा है कि इससे लोग समृद्ध होंगे और देश की अर्थव्यवस्था नई ऊंचाइयों को छुएगी.