menu-icon
India Daily

भारत के स्मार्टफोन बाजार में बड़ा उलटफेर, Samsung को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंचा ये ब्रांड

IDC रिपोर्ट के अनुसार वीवो ने सैमसंग को पछाड़ते हुए भारत के स्मार्टफोन बाजार में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. प्रीमियम फोन की मांग और फेस्टिव सीजन सेल्स ने बाजार को मजबूती दी है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
vivo store india daily
Courtesy: social media

भारत के स्मार्टफोन बाजार में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की नई रिपोर्ट में बताया गया है कि फेस्टिव सीजन सेल्स, प्रीमियम डिवाइस की बढ़ती मांग और कड़ी प्रतिस्पर्धा ने कंपनियों की रैंकिंग बदल दी है. 

बजट सेगमेंट में सुस्ती के बावजूद कुल शिपमेंट में सालाना 4.3% की बढ़त दर्ज की गई. इसी बदलते माहौल में वीवो ने सैमसंग को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया, जो बाजार के रुझान में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत है.

वीवो ने सैमसंग को छोड़ा पीछे

IDC के आंकड़ों के अनुसार भारत में वीवो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सैमसंग को पीछे कर दिया है. वीवो 18.3% मार्केट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया, जबकि ओप्पो 13.9% और सैमसंग 12.6% हिस्सेदारी के साथ उसके बाद रहे. पिछले वर्ष सैमसंग इस स्थान पर था, लेकिन इस बार वह तीसरे नंबर पर खिसक गया है. हालांकि उसकी हिस्सेदारी में हल्की बढ़त हुई है, पर बाजार में अन्य कंपनियां उससे कहीं तेजी से आगे बढ़ रही हैं.

ऐप्पल प्रीमियम सेगमेंट में शीर्ष पर

प्रीमियम स्मार्टफोन श्रेणी में ऐप्पल ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. 10.4% मार्केट शेयर और 25.6% सालाना वृद्धि ने इसे प्रीमियम श्रेणी का शीर्ष ब्रांड बना दिया है. इसके उलट एंट्री-लेवल और बजट फोन की मांग में आई गिरावट का सीधा असर रियलमी, शाओमी और वनप्लस जैसे ब्रांड्स पर पड़ा है, जिनकी हिस्सेदारी में नोटिस करने योग्य गिरावट दर्ज की गई.

प्रीमियम में ऐप्पल सबसे आगे

₹70,000 से ऊपर की कीमत वाले सुपर-प्रीमियम सेगमेंट में ऐप्पल ने इस तिमाही में सैमसंग को पीछे कर दिया है. आईफोन सीरीज की बढ़ती लोकप्रियता इसका प्रमुख कारण रही. हालांकि ₹20,000 से ₹40,000 की मिड-प्रीमियम श्रेणी में सैमसंग अब भी सबसे आगे है और इस सेगमेंट में उसके मॉडल लगातार लोकप्रिय बने हुए हैं.

मोटोरोला की जबरदस्त छलांग

मोटोरोला इस तिमाही की सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों में शामिल रहा. 8.3% मार्केट शेयर और 52.4% सालाना वृद्धि ने इसे प्रमुख खिलाड़ियों की सूची में मज़बूती से स्थापित किया. इसके उलट रियलमी, शाओमी और वनप्लस को एंट्री-लेवल फोन की सुस्ती की वजह से बाजार हिस्सेदारी में कमी झेलनी पड़ी.

धीमी रफ्तार में फंसा सैमसंग

सैमसंग के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है. आने वाले महीनों में कंपनी के पास कोई बड़ा लॉन्च नहीं है, जिससे उसकी बाजार स्थिति सुधरने की उम्मीद कम हो जाती है. IDC के अनुसार भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद प्रीमियम और फीचर-रिच फोन की ओर तेजी से बढ़ रही है, जो आने वाले सालों में बाजार के ट्रेंड को नई दिशा देने वाला है.