menu-icon
India Daily

GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल में 5% और 18% के दो टैक्स स्लैब को मिली मंजूरी, नवरात्र से लागू होंगी नई दरें

3 सितंबर 2025 को जीएसटी परिषद ने एक क्रांतिकारी फैसला लेते हुए दो टैक्स स्लैब को मंजूरी दी, जिसमें अब केवल 5% और 18% के स्लैब होंगे. 12% और 28% के मौजूदा स्लैब को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल में 5% और 18% के दो टैक्स स्लैब को मिली मंजूरी, नवरात्र से लागू होंगी नई दरें
Courtesy: GST Council Meeting

3 सितंबर 2025 को जीएसटी परिषद ने एक क्रांतिकारी फैसला लेते हुए दो टैक्स स्लैब को मंजूरी दी, जिसमें अब केवल 5% और 18% के स्लैब होंगे. नई दरें 22 सितंबर यानी नवरात्र से लागू होंगीं. 12% और 28% के मौजूदा स्लैब को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है. 3 सितंबर 2025 को जीएसटी परिषद ने एक क्रांतिकारी फैसला लेते हुए दो टैक्स स्लैब को मंजूरी दी, जिसमें अब केवल 5% और 18% के स्लैब होंगे. 12% और 28% के मौजूदा स्लैब को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में लिया गया, जो केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में नई दिल्ली में 3-4 सितंबर को आयोजित हो रही है.

जूते और कपड़ों पर टैक्स में राहत

परिषद ने 2,500 रुपये तक के जूते और कपड़ों पर जीएसटी दर को 12% से घटाकर 5% करने का प्रस्ताव स्वीकार किया. वर्तमान में, 1,000 रुपये तक के सामान पर 5% और उससे अधिक कीमत वाले सामान पर 12% कर लागू है. यह बदलाव त्योहारी सीजन से पहले लागू होने की उम्मीद है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम होगा कम

वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम को जीएसटी से छूट देने और जीवन रक्षक दवाओं पर कर दरों में कटौती का प्रस्ताव भी परिषद ने मंजूर किया. इससे स्वास्थ्य सेवाएं सस्ती होंगी और करदाताओं को लाभ होगा. इसके अलावा, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को तीन दिन में पूरा करने की नई व्यवस्था शुरू की जाएगी, जो पहले हफ्तों तक चलती थी.

रिवर्स ड्यूटी स्ट्रक्चर में सुधार

टेक्सटाइल, फार्मा, रसायन, उर्वरक और अन्य उद्योगों में रिवर्स ड्यूटी स्ट्रक्चर के कारण अटके रिफंड को सात दिनों में निपटाने का निर्णय लिया गया. यह कदम उद्योगों के लिए कार्यशील पूंजी की समस्या को हल करेगा.

राज्यों की मांग: राजस्व हानि की भरपाई

विपक्ष शासित आठ राज्य- हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक ने केंद्र से राजस्व हानि की भरपाई की मांग की है. इन राज्यों ने संभावित हानि का अनुमान लगाने को कहा है.

Topics