गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए 100 मीटर का 9वां स्टील ब्रिज लॉन्च


Kuldeep Sharma
2025/09/03 21:26:40 IST

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में बड़ी उपलब्धि

    भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.

Credit: web

नडियाद के पास बना ब्रिज

    यह ब्रिज नडियाद के पास दिल्ली-मुंबई-चेन्नई को जोड़ने वाले व्यस्त हाईवे पर बनाया गया है.

Credit: web

पहला स्पैन अप्रैल 2025 में पूरा

    इसी ब्रिज का पहला 100 मीटर स्पैन अप्रैल 2025 में पूरा किया गया था.

Credit: web

9वां ब्रिज गुजरात में तैयार

    गुजरात में प्रस्तावित 17 स्टील ब्रिज में से अब तक 9 पूरे हो चुके हैं.

Credit: web

2884 मीट्रिक टन वजनी ब्रिज

    ब्रिज का कुल वजन लगभग 2884 मीट्रिक टन है, जो विशाल इंजीनियरिंग का नमूना है.

Credit: web

100 साल तक टिकाऊ डिजाइन

    इसे 100 वर्षों की उम्र के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

Credit: web

ट्रैफिक बाधित किए बिना लॉन्च

    ब्रिज को इस तरह लॉन्च किया गया कि व्यस्त NH-48 पर ट्रैफिक प्रभावित न हो.

Credit: web

1 लाख से ज्यादा बोल्ट का इस्तेमाल

    निर्माण में 1,14,172 हाई स्ट्रेंथ बोल्ट और एडवांस तकनीक का उपयोग हुआ.

Credit: web

पूरे कॉरिडोर में 28 स्टील ब्रिज

    बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में कुल 28 स्टील ब्रिज बनने हैं 11 महाराष्ट्र और 17 गुजरात में.

Credit: web

भारत की पहली बुलेट ट्रेन का सपना

    यह ब्रिज भारत की पहली बुलेट ट्रेन को हकीकत बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.

Credit: web
More Stories