menu-icon
India Daily

सेंसेक्स 700 अंक उछला, इन्फोसिस की दमदार तेजी ने बदला बाजार का मूड, जानिए उछाल की असली वजह

शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली, जहां सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा चढ़ा. बेहतर नतीजों और सकारात्मक आउटलुक के बाद IT शेयरों में मजबूत खरीदारी हुई.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
सेंसेक्स 700 अंक उछला, इन्फोसिस की दमदार तेजी ने बदला बाजार का मूड, जानिए उछाल की असली वजह
Courtesy: grok

मुंबई: लगातार गिरावट के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने राहत की सांस ली है. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार उछाल देखने को मिला, जिससे निवेशकों का भरोसा लौटा. इस तेजी की सबसे बड़ी वजह IT दिग्गज Infosys रही, जिसने न सिर्फ तिमाही नतीजों से बाजार को चौंकाया बल्कि पूरे साल के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को भी बढ़ाया. इसी भरोसे ने IT सेक्टर समेत पूरे बाजार को मजबूती दी.

शेयर बाजार में लौटी तेजी

शुक्रवार सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने मजबूत शुरुआत की. सुबह करीब साढ़े दस बजे सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा चढ़कर 84,000 के ऊपर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,860 के आसपास कारोबार करता दिखा. बीते कुछ सत्रों से जारी गिरावट के बाद यह तेजी निवेशकों के लिए राहत लेकर आई. शुरुआती कारोबार में ही खरीदारी का माहौल साफ नजर आया.

Infosys बनी तेजी की बड़ी वजह

आज की तेजी का सबसे बड़ा कारण Infosys का बेहतर आउटलुक रहा. कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को बढ़ाकर 3 से 3.5 प्रतिशत कर दिया, जो पहले 2 से 3 प्रतिशत था. कंपनी का कहना है कि उसके प्रमुख बाजारों में मांग स्थिर बनी हुई है और नए प्रोजेक्ट्स से ग्रोथ को सहारा मिल रहा है. इसी भरोसे ने निवेशकों का ध्यान खींचा.

नतीजे मिले-जुले, भरोसा मजबूत

हालांकि Infosys का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर करीब 2 प्रतिशत घटा, लेकिन बाजार ने इस कमजोरी को नजरअंदाज किया. निवेशकों का फोकस कंपनी की आगे की रणनीति और डील पाइपलाइन पर रहा. खासतौर पर फाइनेंशियल सर्विसेज और कम्युनिकेशन सेगमेंट में ग्रोथ ने संकेत दिया कि कंपनी के मुख्य कारोबार में मजबूती बनी हुई है.

IT सेक्टर में चौतरफा खरीदारी

Infosys के दमदार प्रदर्शन का असर पूरे IT सेक्टर पर दिखा। निफ्टी IT इंडेक्स में 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई और लगभग सभी IT शेयर हरे निशान में रहे. Infosys सबसे बड़ा गेनर रहा, जबकि Wipro, TCS, Tech Mahindra, HCL Tech और LTIMindtree जैसे शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली. इससे साफ है कि निवेशक IT सेक्टर में दोबारा भरोसा जता रहे हैं.

अन्य सेक्टरों का भी मिला साथ

IT के अलावा ऑटो और बैंकिंग शेयरों ने भी बाजार को सहारा दिया. महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे ऑटो शेयरों में बढ़त रही, जबकि बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में हल्की मजबूती दिखी. रियल्टी और PSU बैंक इंडेक्स भी बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए. हालांकि मीडिया और हेल्थकेयर सेक्टर में हल्की गिरावट रही, लेकिन कुल मिलाकर बाजार का मूड सकारात्मक बना रहा.