पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, जानें आपके शहर में क्या चल रहा है कच्चे तेल की कीमत
6 नवंबर, गुरुवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. दिल्ली में पेट्रोल ₹94.77 प्रति लीटर और डीजल ₹87.67 प्रति लीटर पर बिक रहा है.
आज 6 नवंबर, गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट सामने आ गए हैं. तेल कंपनियां हर सुबह 6 बजे देशभर में ईंधन के नए दाम जारी करती हैं. यह बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और टैक्स ढांचे में उतार-चढ़ाव के आधार पर तय होता है. आज दिल्ली में पेट्रोल ₹94.77 प्रति लीटर और डीजल ₹87.67 प्रति लीटर पर दर्ज किया गया है.
अन्य शहरों में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में हल्का फर्क देखने को मिल रहा है. मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे महानगरों में कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है. अगर आप अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराने जा रहे हैं, तो अपने शहर के ताज़ा रेट पहले चेक करना जरूरी है ताकि आप सही कीमत पर ईंधन भरवा सकें.
कौन तय करता है पेट्रोल-डीजल के रेट
भारत में फ्यूल की कीमतें सेंट्रल अथॉरिटी द्वारा निर्धारित की जाती हैं और देश की कई फैक्टर्स और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, किसी कीमत की अनुमति दी जाती है. इसका पालन डीजल रिटेलर्स और यूजर्स को सख्ती से पालन करना होता है. ऐसे कई कारक हैं जो या तो फ्यूल की कीमतों को नीचे लाते हैं या फिर उन्हें बढ़ाते हैं.
क्या हैं आपके शहर के पेट्रोल के रेट?
क्या हैं आपके शहर के डीजल के रेट?
अपने शहर की कीमत कैसे जानें?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल और डीजल कितने रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, तो आप यह जानकारी घर बैठे अपने मोबाइल पर पा सकते हैं.
इंडियन ऑयल ग्राहक: अपने मोबाइल से लिखें – RSP <डीलर कोड> और भेजें 92249 92249 पर.
-
BPCL ग्राहक: लिखें – RSP <डीलर कोड> और भेजें 92231 12222 पर.
डीलर कोड आपको पेट्रोल पंप पर या संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर मिल जाएगा.