Petrol-Diesel Price Today: आज पेट्रोल-डीजल के रेट ने उड़ाए होश! क्या आपके शहर में फिर महंगा हुआ तेल? देखें 30 अगस्त के लेटेस्ट दाम
Petrol-Diesel Price Today: 30 अगस्त 2025 को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं. कुछ शहरों में मामूली बदलाव देखने को मिला है, तो कुछ जगह दाम स्थिर हैं. जानिए दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चेन्नई समेत आपके शहर में क्या है आज का भाव और किन वजहों से रोज बदलते हैं ये रेट.
Petrol-Diesel Price Today: हर दिन की शुरुआत केवल सूरज की किरणों से नहीं होती, बल्कि पेट्रोल और डीजल की नई दरों की घोषणा से भी होती है, जो आम आदमी की जेब पर सीधा असर डालती है. देश की तेल विपणन कंपनियां (OMCs) हर सुबह 6 बजे ईंधन की ताजा कीमतें जारी करती हैं, जो अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपया विनिमय दर में हुए बदलावों पर आधारित होती हैं.
आपके शहर में आज का पेट्रोल-डीजल रेट
मई 2022 के बाद केंद्र सरकार और कुछ राज्य सरकारों ने टैक्स में कटौती की थी, जिसके बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतें तुलनात्मक रूप से स्थिर बनी हुई हैं.
कैसे तय होती हैं ईंधन की कीमतें?
1. कच्चे तेल की कीमतें:अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की दरें सीधा असर डालती हैं.
2. डॉलर-रुपया विनिमय दर:भारत आयातित तेल डॉलर में खरीदता है, इसलिए रुपये की गिरावट कीमतें बढ़ा देती है.
3. सरकारी टैक्स:केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स ईंधन की कीमत का बड़ा हिस्सा होते हैं.
4. रिफाइनिंग लागत:कच्चे तेल को इस्तेमाल लायक बनाने की प्रक्रिया की लागत भी जुड़ती है.
5. मांग और आपूर्ति:मौसम, त्योहार और यातायात बढ़ने पर मांग बढ़ती है और कीमतें ऊपर जाती हैं.
अपने शहर की कीमत SMS से जानें
- IOC ग्राहक: RSP <स्पेस> शहर कोड लिखकर भेजें 9224992249 पर
- BPCL ग्राहक: RSP लिखकर भेजें 9223112222 पर
- HPCL ग्राहक: HPPrice लिखकर भेजें 9222201122 पर
और पढ़ें
- Gold-Silver Price Today: सोना 1 लाख पार, चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड! जानें आपके शहर में कहां पहुंचे रेट, त्यौहार से पहले महंगाई का झटका
- Aaj ka Rashifal 31 August 2025: राधा अष्टमी पर इन 6 राशियों की चमकेगी किस्मत! आज का राशिफल देगा तरक्की और धन का संकेत
- Aaj Ka Mausam 31 August 2025: अगले 7 दिन मौसम की तबाही! इन राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल