Petrol Diesel Price Today: दिवाली से पहले बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम? फेस्टिव सीजन में क्या जेब पर पड़ेगा असर

Petrol Diesel Price Today: फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. कुछ दिनों में दिवाली का त्योहार है, ऐसे में थोड़ी भी महंगाई लोगों की मुसीबत बढ़ा सकती है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढने का सीधा असर लोगों के जेब पर पड़ेगा, ऐसे में पेट्रोल-डीजल भरवाने से पहले जानते हैं कि हैं क्या ईधन के दाम में बढ़ोतरी हुई है.

Pinterest
Shanu Sharma

Petrol Diesel Price Today: हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल कंपनियों द्वारा पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए जाते हैं. आज यानी 14 अक्टूबर को भी इनके कीमत जारी कर दिए गए हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.77 प्रति लीटर है. फेस्टिव सीजन में पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव नहीं किया गया है. जिससे आपके जेब पर असर नहीं पड़ेगा. 

देश में चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमत सबसे कम है. यहां पेट्रोल 94.30 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, डीजल की कीमत 82.45 रुपये प्रति लीटर है, जो देश में सबसे कम है. 

राज्यों में ईधन की कीमत 

शहर

इन राज्यों में डीजल के दाम 

शहर

कीमतों में बदलाव के कारण  

पेट्रोल और डीजल की कीमतें में कई वजह से बदलाव आते हैं. सबसे बड़ा कारण है अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत. कच्चा तेल महंगा होने पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ जाती हैं. इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपये की कमज़ोरी भी कीमतों को प्रभावित करती है.

केंद्र और राज्य सरकारें पेट्रोल और डीजल पर भारी कर लगाती हैं. ये कर कीमतों का बड़ा हिस्सा होते हैं. यही वजह है कि अलग-अलग राज्यों में ईंधन की कीमतें अलग होती हैं. इसके अलावा, कच्चे तेल को रिफाइन करने की लागत और परिवहन खर्च भी कीमतों को प्रभावित करते हैं. मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतें काफी हद तक स्थिर हैं. केंद्र और कई राज्य सरकारों ने करों में कटौती की थी, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता रहता है, लेकिन भारतीय बाजार में इसका असर कम देखा गया है.