Petrol Diesel Price Today: सोमवार से इन जगहों पर महंगा हुआ तेल! जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट

Petrol Diesel Price Today: सोमवार की सुबह से देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. ग्लोबल कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और रुपये की कमजोरी के चलते पेट्रोल महंगा हुआ, जबकि कुछ शहरों में मामूली गिरावट भी हुई है.

Social Media
Babli Rautela

Petrol Diesel Price Today: देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार सुबह से बदलाव देखने को मिला है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का असर घरेलू खुदरा बाजार पर भी पड़ा है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कई शहरों में तेल की कीमतों में तेजी आई है, जबकि कुछ शहरों में मामूली गिरावट देखने को मिली है.

बीते 24 घंटे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया है. ब्रेंट क्रूड का भाव 67.40 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई का भाव 63.92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. इसका असर सीधे देश के पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर देखने को मिल रहा है.

कच्चे तेल के भाव में बढ़ोतरी

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 27 पैसे सस्ता होकर 94.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 25 पैसे गिरकर 87.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल 21 पैसे बढ़कर 94.76 रुपये और डीजल 23 पैसे बढ़कर 87.52 रुपये प्रति लीटर हो गया. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 17 पैसे बढ़कर 94.57 रुपये और डीजल 19 पैसे बढ़कर 87.76 रुपये प्रति लीटर हो गया

महानगरों में तेल की कीमतें

शहर

हर सुबह लागू होते हैं नए रेट

तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी करती हैं, जो उसी समय से लागू हो जाते हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य शुल्क जोड़ने के बाद तय होती हैं, जिसके कारण उनका रेट मूल भाव से काफी अधिक दिखाई देता है.

विशेषज्ञों का कहना है कि रुपये की कमजोरी और वैश्विक बाजार से मिले संकेत घरेलू तेल की कीमतों पर सीधा असर डालते हैं. इस समय तेल की बढ़ती कीमतों ने आम उपभोक्ताओं की जेब पर असर डालना शुरू कर दिया है.