संडे को फैमली के साथ घूमने का है प्लान? घर से निकलने से पहले चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट
तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं. आज 25 जनवरी 2026, रविवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी कर दी गई है.
आज 25 जनवरी , रविवार को देशभर में पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. सरकारी तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतों को अपडेट करती हैं.
आज दिल्ली में पेट्रोल ₹94.77 प्रति लीटर और डीजल ₹87.67 प्रति लीटर के स्तर पर स्थिर बना हुआ है. अगर आप आज अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराने की योजना बना रहे हैं, तो अपने शहर के ताज़ा रेट जानना आपके लिए जरूरी है.
पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव?
आज कई बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में हल्का अंतर देखा गया है, जबकि कुछ शहरों में कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. कोलकाता और लखनऊ जैसे शहरों में पेट्रोल के दामों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, वहीं चेन्नई, गुरुग्राम और भुवनेश्वर में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है. डीजल के दाम भी कुछ शहरों में बढ़े हैं, हालांकि दिल्ली और मुंबई में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल ₹94.77 प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में इसका भाव ₹103.54, कोलकाता में ₹105.41 और चेन्नई में ₹101.06 प्रति लीटर दर्ज किया गया है. हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों में पेट्रोल ₹107 के पार पहुंच चुका है. बढ़ते दामों की वजह से उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. डीजल की बात करें तो दिल्ली में ₹87.67 प्रति लीटर, मुंबई में ₹90.03 और कोलकाता में ₹92.02 प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में डीजल ₹92.61 जबकि तिरुवनंतपुरम में ₹96.48 प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है. कुछ शहरों में डीजल की कीमतों में 10 से 27 पैसे तक की बढ़ोतरी देखी गई है.
कौन तय करता है पेट्रोल-डीजल के दाम?
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सीधे तौर पर केंद्र सरकार द्वारा तय नहीं की जातीं, बल्कि इन्हें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के भाव, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति, टैक्स स्ट्रक्चर और परिवहन लागत जैसे कई कारकों को ध्यान में रखकर तय किया जाता है.
तेल विपणन कंपनियां इन सभी आर्थिक परिस्थितियों का आकलन करने के बाद दाम निर्धारित करती हैं, जिनका पालन सभी पेट्रोल पंपों पर अनिवार्य होता है. ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर आम जनता की जेब और महंगाई पर पड़ता है. ट्रांसपोर्ट महंगा होने से रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें भी प्रभावित होती हैं. ऐसे में उपभोक्ता ईंधन के दामों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.