UPI New Payment Rules: यूपीआई यूजर्स के लिए तोहफा, आज से एक दिन में 10 लाख तक होगा पेमेंट, जानें और क्या-क्या हुए बदलाव

यूपीआई से बड़े भुगतान की सीमा आज से 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है. यह बदलाव बीमा, कैपिटल मार्केट, क्रेडिट कार्ड बिल, लोन और ईएमआई जैसे भुगतानों पर लागू होगा. हालांकि, पर्सन-टू-पर्सन ट्रांजैक्शन की सीमा पहले की तरह 1 लाख रुपये ही रहेगी.

Social Media
Km Jaya

UPI New Payment Rules: देशभर में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों लोगों के लिए राहत की खबर है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई से किए जाने वाले बड़े लेनदेन की सीमा बढ़ा दी है. पहले जहां यह सीमा 5 लाख रुपये थी, वहीं अब इसे 10 लाख रुपये कर दिया गया है. यह बदलाव 15 सितंबर 2025 से लागू हो गया है.

नई व्यवस्था के तहत अब बीमा प्रीमियम, शेयर बाजार में निवेश, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट और लोन की ईएमआई जैसे बड़े भुगतान एक बार में आसानी से किए जा सकेंगे. अब लोगों को बड़ी रकम चुकाने के लिए बार-बार लेनदेन करने की जरूरत नहीं होगी. यह बदलाव खासकर उन ग्राहकों के लिए लाभकारी साबित होगा, जो इंश्योरेंस, कैपिटल मार्केट या बड़े लोन से जुड़े भुगतान नियमित रूप से करते हैं.

पर्सन-टू-पर्सन लेनदेन की सीमा 

NPCI के अनुसार, पर्सन-टू-पर्सन लेनदेन की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका मतलब यह है कि दो लोगों के बीच अभी भी एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक ही ट्रांसफर किए जा सकेंगे. हालांकि, वेरिफाइड मर्चेंट्स के लिए अब 10 लाख रुपये तक की सुविधा उपलब्ध होगी.

लोकप्रिय ऐप्स में नए बदलाव 

लोकप्रिय ऐप्स जैसे PhonePe, Paytm और Google Pay में भी नए नियम लागू होंगे. पहले PhonePe पर मिनिमम KYC के साथ 10,000 रुपये और पूर्ण KYC के बाद 2 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन संभव था. अब नए बदलाव के बाद बड़े भुगतान भी संभव हो सकेंगे. Paytm पर जहां पहले 1 लाख रुपये प्रतिदिन और 20,000 रुपये प्रति घंटे की सीमा थी, वहीं Google Pay पर 1 लाख रुपये प्रतिदिन और अधिकतम 20 ट्रांजैक्शन की सीमा तय थी. अब इनमें भी विस्तार हुआ है.

क्रेडिट कार्ड वालों के लिए राहत

क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने वालों के लिए भी राहत है. अब यूपीआई के जरिए एक बार में 5 लाख रुपये तक और एक दिन में 6 लाख रुपये तक का भुगतान किया जा सकेगा. वहीं, लोन और ईएमआई के लिए प्रति लेनदेन सीमा 5 लाख रुपये और एक दिन की सीमा 10 लाख रुपये तय की गई है. इसका फायदा उन लोगों को होगा जो बड़े लोन की किस्तें चुका रहे हैं.

नई व्यवस्था लागू 

ट्रैवल सेक्टर से जुड़े भुगतान पर भी यह नई व्यवस्था लागू होगी. यात्राओं से जुड़े बड़े खर्च अब एक बार में निपटाए जा सकेंगे. इससे लेनदेन प्रक्रिया न केवल सरल होगी, बल्कि तेज भी हो जाएगी. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम डिजिटल भुगतान को और मजबूत करेगा और बड़े ग्राहक वर्ग को सुविधा देगा. यह बदलाव सरकार और NPCI की उस कोशिश का हिस्सा है, जिसके जरिए डिजिटल इंडिया को और ज्यादा गति दी जा रही है.