BSNL से मिला 10,805 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर तो NCC के शेयरों में आई तूफानी तेजी, एक झटके में मालामाल हो गए निवेशक!

NCC Share Price: भारतीय शेयर बाजार धीरे-धीरे संभल रहा है. पिछले कई दिनों से बाजार में तेजी देखी जा रही है. कई PSU स्टॉक्स तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

Social Media
Gyanendra Tiwari

 NCC Share Price: एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी देखी गई. कंपनी को भारतीय संचार नगर लिमिटेड यानी BSNL से एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके चलते शेयर बाजार में इसके शेयरो में तूफानी तेजी देखी गई. इस खबर को लिखे जाने तक एनसीसी के शेयर 213 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. 6 परसेंट की तेजी के बाद इसके शेयर थोड़ा गिरे हैं. अभी वर्तमान में NCC के शेयर 4 परसेंट की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. 

10,805 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद भागे कंपनी के शेयर

NCC ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से 10,805 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया. बीएसई पर, कंपनी का शेयर 215.20 रुपये पर खुला, जो पिछले बंद मूल्य 204.45 रुपये से 5 प्रतिशत अधिक था. इसके बाद, शेयर ने दिन में सबसे उच्चतम स्तर 217.55 रुपये तक भी पहुंचा लिया. निवेशकों ने इस बड़े ऑर्डर को खुशी के साथ स्वागत किया.

मंगलवार को कंपनी ने एडवांस ऑर्डर के बारे में जानकारी दी

एनसीसी लिमिटेड ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद यह घोषणा की कि उसे BSNL से दो एडवांस वर्क ऑर्डर प्राप्त हुए हैं. यह कॉन्ट्रैक्ट भारतनेट के मिडल-माइल नेटवर्क के डिजाइन, आपूर्ति, निर्माण, स्थापना, उन्नयन, संचालन और रखरखाव से संबंधित है. इस परियोजना का दायरा उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, दादरा और नगर हवेली, और दमन और दीव टेलीकोम सर्कल्स में फैला होगा.

किन-किन जगहों के लिए मिला है ऑर्डर

मध्य प्रदेश, दादरा और नगर हवेली, और दमन और दीव के लिए यह ऑर्डर 8,157.44 करोड़ रुपये (GST को छोड़कर) का है, जिसमें से 4,189.05 करोड़ रुपये कैपेक्स और 3,968.39 करोड़ रुपये संचालन खर्च के लिए हैं. वहीं, उत्तराखंड के लिए यह ऑर्डर 2,647.12 करोड़ रुपये का है, जिसमें 1,543.35 करोड़ रुपये कैपेक्स और 1,103.77 करोड़ रुपये संचालन खर्च के लिए आवंटित हैं.