menu-icon
India Daily

Gold and Silver Price: कम नहीं हो रहा सोने और चांदी के दामों में गिरावट का दौर, अभी चेक करें गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट्स

Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी के दामों में इस गिरावट से जहां कुछ लोग खुश हैं, वहीं कुछ लोग इसका फायदा उठाने के लिए और भी सतर्क नजर आ रहे हैं.

Gyanendra Tiwari
Gold and Silver Price: कम नहीं हो रहा सोने और चांदी के दामों में गिरावट का दौर, अभी चेक करें गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट्स
Courtesy: Adobe Stock

Gold and Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है. हाल ही में सोने और चांदी के दामों में तीसरे दिन भी कमी देखी गई है. 26 मार्च 2025 को सोने और चांदी दोनों के दामों में गिरावट आई है. इस गिरावट से खरीदारों को खुशी मिल रही है. क्योंकि फरवरी और मार्च के महीने में सोने और चांदी के दामों ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था. 

26 मार्च को कितने में बिक रहा है सोना । Gold Rate Today 26 March 2025

26 मार्च 2025 को सोने के दाम में प्रति ग्राम 1 रुपये की कमी आई है. यह गिरावट सोने की कीमतों में पहले से चल रही मंदी को और बढ़ाती है. पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिससे खरीदारी के इच्छुक लोगों के लिए यह एक अच्छा अवसर बन सकता है. बुधवार 26 मार्च 2025 को 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड  एक ग्राम के हिसाब से 1 रुपये सस्ता हुआ है. 

26 मार्च 2025 की सुबह की बात करें तो 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 81,840 रुपये में है. 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड बुधवार को 89,280 रुपये में है. वहीं, 18 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत बुधवार को 66,960 रुपये है. 

26 मार्च 2025 को कितने में बिक रही है चांदी । Silver Rate Today 26 March 2025

चांदी की कीमत भी 26 मार्च 2025 को सस्ती हुई है. चांदी के दाम प्रति किलो 100 रुपये घटे हैं. इस गिरावट से चांदी के व्यापारियों और उपभोक्ताओं को राहत मिली है. पिछले कुछ समय से चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था, लेकिन इस बार दामों में गिरावट आई है. बुधवार 26 मार्च 2025 की सुबह चांदी के ताजा रेट्स की बात करें तो आज सिल्वर 89,280 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.