Buzzing Stocks: बुधवार को NCC, TVS Motor से लेकर इन स्टॉकस पर रहेगी पैनी नजर, बन सकते हैं करोड़ों?
Gyanendra Tiwari
2025/03/26 08:11:08 IST
आज किन शेयरों पर रहेगा फोकस
आज यानी बुधवार 26 मार्च 2025 को किन स्टॉक्स पर फोकस रहने वाला है. आइए जानते हैं.
Credit: Social MediaNCC
कंपनी को भारत संचार निगम लिमिटेड से डिजाइन के लिए 10,804.6 करोड़ रुपये के दो अग्रिम कार्य आदेश प्राप्त हुए हैं.
Credit: Social MediaTVS Motor
टीवीएस मोटर की सहायक कंपनी टीवीएस मोटर (सिंगापुर) प्रा.लि. ने 500,000 स्विस फ्रैंक में अपने मौजूदा शेयरधारक से जीओ कॉरपोरेशन, स्विट्जरलैंड में अतिरिक्त 8.26% हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति व्यक्त की है.
Credit: Social MediaFederal Bank
बोर्ड ने एजेस इंश्योरेंस इंटरनेशनल एनवी और एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ एक बाध्यकारी समझौता ज्ञापन के निष्पादन को मंजूरी दे दी.
Credit: Social MediaMinda Corporation
बोर्ड की बैठक 28 मार्च को होगी जिसमें एक या एक से अधिक उपकरणों/प्रतिभूतियों के निर्गम के माध्यम से धन जुटाने पर विचार किया जाएगा.
Credit: Social MediaOil and Natural Gas Corporation
कंपनी राइट्स इश्यू के जरिए अपनी सहायक कंपनी ओएनजीसी ग्रीन में 3,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
Credit: Social MediaSiemens India
राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण मुंबई ने सीमेंस और सीमेंस एनर्जी इंडिया के बीच व्यवस्था योजना को मंजूरी दे दी है.
Credit: Social MediaBHEL
BHELने हीट रिकवरी स्टीम जनरेटर के लिए वोग्ट पावर इंटरनेशनल इंक, यूएसए के साथ अपने प्रौद्योगिकी सहयोग समझौते (टीसीए) को आगे बढ़ा दिया है.
Credit: Social Mediaडिस्क्लेमर
THE INDIA DAILY किसी को शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहा है. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह अवश्य लें.
Credit: Social Media