menu-icon
India Daily

दुनिया की इकोनॉमी पर संकट लेकिन नहीं रुकेगा भारत, 2025-26 में GDP ग्रोथ 7.4% रहने का अनुमान

NSO के मुताबिक, सेवा क्षेत्र (Services Sector) देश की आर्थिक वृद्धि का सबसे बड़ा आधार बना हुआ है. वित्तीय सेवाएं, रियल एस्टेट, प्रोफेशनल सर्विसेज, सार्वजनिक प्रशासन, रक्षा और अन्य सेवाओं में करीब 9.9 प्रतिशत की तेज बढ़त अनुमानित है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
दुनिया की इकोनॉमी पर संकट लेकिन नहीं रुकेगा भारत, 2025-26 में GDP ग्रोथ 7.4% रहने का अनुमान
Courtesy: pinterest

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4 प्रतिशत की मजबूत दर से बढ़ने की उम्मीद है. यह ग्रोथ पिछले वित्त वर्ष की 6.5 प्रतिशत वृद्धि से कहीं ज्यादा है. वहीं, नॉमिनल GDP के 8.0 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान लगाया गया है.

सर्विस सेक्टर बना विकास की सबसे बड़ी ताकत

NSO के मुताबिक, सेवा क्षेत्र (Services Sector) देश की आर्थिक वृद्धि का सबसे बड़ा आधार बना हुआ है. वित्तीय सेवाएं, रियल एस्टेट, प्रोफेशनल सर्विसेज, सार्वजनिक प्रशासन, रक्षा और अन्य सेवाओं में करीब 9.9 प्रतिशत की तेज बढ़त अनुमानित है. इसके अलावा व्यापार, होटल, ट्रांसपोर्ट, संचार और ब्रॉडकास्टिंग से जुड़ी सेवाओं में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा सकती है.

मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन में भी मजबूती

सेकेंड्री सेक्टर यानी मैन्युफैक्चरिंग और निर्माण गतिविधियों में 2025-26 के दौरान 7.0 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुमान है. यह संकेत देता है कि औद्योगिक गतिविधियों में लगातार सुधार हो रहा है और निवेश का माहौल बेहतर बना हुआ है.

कृषि क्षेत्र में मध्यम लेकिन स्थिर बढ़त

कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों में 3.1 प्रतिशत की मध्यम वृद्धि का अनुमान है. बेहतर खरीफ उत्पादन, जलाशयों में पर्याप्त पानी और रबी फसल की अच्छी बुआई से कृषि क्षेत्र को सहारा मिलने की उम्मीद है. वहीं, बिजली, गैस, जल आपूर्ति जैसे क्षेत्रों में 2.1 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है.

खपत और निवेश में भी सुधार

निजी उपभोग खर्च (Private Consumption) के 7.0 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. वहीं, पूंजी निर्माण यानी निवेश में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है, जो अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.

RBI ने भी जताया भरोसा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी 2025-26 के लिए 7.3 प्रतिशत GDP ग्रोथ का अनुमान रखा है. RBI के अनुसार, ग्रामीण मांग मजबूत बनी हुई है और शहरी मांग में भी धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. महंगाई नियंत्रण में रहने, GST सुधारों और मजबूत बैंकिंग सिस्टम से आगे भी अर्थव्यवस्था को सहारा मिलने की उम्मीद है.