Share Market Crash: शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिसकी सीधी वजह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ बम रहा. बुधवार देर रात ट्रंप ने भारतीय आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिसका सीधा असर गुरुवार सुबह भारतीय शेयर बाजार पर नजर आया.
बाजार लाल निशान में खुला और शुरुआती घंटे में ही भारी बिकवाली देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 594.99 अंक गिरकर 80,882.18 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 139.75 अंक लुढ़ककर 24,644.65 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया. इससे पहले सुबह 9:20 बजे तक सेंसेक्स 500 अंक तक गिरकर 81,006.65 पर और निफ्टी 160 अंक टूटकर 24,688 तक आ गया था.
शेयरों में चौतरफा गिरावट देखने को मिली. टॉप 30 कंपनियों में से 26 के शेयर नुकसान में रहे. टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M\&M) और भारती एयरटेल के शेयर करीब 2% तक गिर गए. हालांकि, इस गिरावट के बीच जोमैटो जैसे कुछ चुनिंदा शेयरों ने मजबूती दिखाई और बढ़त में रहे.
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की इस नीति से भारत की निर्यात कंपनियों को झटका लग सकता है, जिससे विदेशी निवेशकों में भी घबराहट देखी जा रही है. बाजार में फिलहाल नकारात्मक रुख बना हुआ है और निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं.