Share Market News: भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक के ऐलान और केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों की डीए में बढ़ोत्तरी की खबर ने बुधवार को भारतीय शेयर बाजार को बड़ा बूस्ट दिया और इसमें शानदार तेजी देखने को मिली.
सेंसेक्स 715 अंक उछलकर 80983.31 और निफ्टी 225.2 अंक उछलकर 24836.30 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी बैंक 712.1 अंक उछलकर 55347.95 पर बंद हुआ. रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली.
LKP सिक्योरिटीज में टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवा ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि आरबीआई पॉलिसी के फैसले और ऑटो बिक्री के डाटा के कारण बुधवार को निफ्टी शानदार तेजी के साथ बंद हुआ और उसने अपने 100 दिन के ईएमए को पार करते हुए 24,750 के लेवल को फिर से टच किया जो कि शुरुआत में एक बाधा का काम कर रहा था.
उन्होंने कहा कि इंडेक्स ने 1 सितंबर के निचले स्तर और 18 सितंबर के उच्चतम स्तर 25,453 के बीच फिबोनाची चाल का 61% रिट्रेसमेंट भी किया है. डेरिवेटिव मोर्चे पर 24,700-24,800 पर भारी पुट राइटिंग एक हाई बेस का सुझाव देती है जिसमें अधिकतम ओपन इंटरेस्ट 25,000 पर हैं. कुल मिलाकर सेंटिमेंट्स पॉजिटिव हो गए हैं. वर्तमान लेवल से सपोर्ट 24,700 और रजिस्टेंस 25,000-25,100 पर होगा.
टाटा मोटर्स में सबसे अधिक उछाल: टाटा मोटर्स के शेयर में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली और यह एक ही दिन में 5.56% चढ़ने में कामयाब रहा. डीमर्जर की खबरों के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली.
बता दें कि यात्री वाहन निर्माता कंपनी ने डीमर्जर का ऐलान किया है जिसके बाद इस कंपनी का नाम टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) हो जाएगा जबकि इसके व्यावसायिक वाहनों की कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड के नाम से ही बनी रहेगी.