menu-icon
India Daily

800 अंक फिसला सेंसेक्स, डिफेंस शेयरों में मचा हाहाकार; Indigo की वजह से लगा सबसे बड़ा झटका

सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई. सेंसेक्स 800 अंक और निफ्टी 270 अंक से ज्यादा टूटा. इंडिगो का शेयर 9 फीसदी गिरा और डिफेंस सेक्टर के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Stock Market Crash India daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: हफ्ते के पहले ही दिन आज शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक बड़े पैमाने पर टूट गए और निवेशकों के लिए माहौल चिंता भरा हो गया. कारोबार की शुरुआत से ही बाजार रेड जोन में खुला और कुछ ही घंटों में गिरावट बेहद तेज हो गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स लगभग 800 अंक टूटकर 84,875 के स्तर पर आ गया. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 270 अंक से ज्यादा गिरकर 25,892 के स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स अपने पिछले बंद 85,712.37 के मुकाबले गिरावट के साथ 85,624.84 पर खुला था. ओपनिंग के बाद बाजार में बिकवाली और तेज हुई और निवेशकों का भरोसा कमजोर पड़ता गया. निफ्टी भी 26,186.45 के पिछले बंद स्तर से फिसलकर 26,159 पर खुला और तेजी से नीचे आता गया. 

किसे लगा सबसे बड़ा झटका?

दोपहर तक आंकलन यह था कि बाजार का मूड पूरी तरह नेगेटिव है और अधिकांश सेक्टरों में लाल निशान का दबदबा है. बाजार की इस गिरावट में सबसे बड़ा झटका इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर को लगा. इंडिगो का शेयर 9 फीसदी तक टूट गया. यह स्टॉक अपने पिछले बंद 5,367.50 रुपये से फिसलकर 5,110 रुपये पर खुला और लगातार गिरता हुआ 4,842.5 रुपये तक आ गया. 

इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 1.89 लाख करोड़ रुपये रह गया. इंडिगो पर संकट का साया पहले से था और बाजार में कमजोरी ने इसे और नीचे धकेल दिया.

डिफेंस सेक्टर में कैसी थी स्थिति?

डिफेंस सेक्टर में भी भारी गिरावट दर्ज हुई. BEL का शेयर 5.10 फीसदी की गिरावट के साथ 386.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. BDL में 5.55 फीसदी, HAL में 3.60 फीसदी, मझगांव डॉक में 5.06 फीसदी और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स में 4.20 फीसदी तक की गिरावट देखी गई. डाटा पैटर्न्स का शेयर भी लगभग 6 फीसदी तक टूट गया. निवेशकों के लिए यह सेक्टर आमतौर पर भरोसेमंद माना जाता है, लेकिन सोमवार को यहां भी जोरदार बिकवाली दिखी. फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी के लिए बड़ी रिकवरी की उम्मीद तभी की जा सकती है जब अंतरराष्ट्रीय संकेत स्थिर हों और घरेलू मोर्चे पर सकारात्मक खबरें मिलें.