menu-icon
India Daily

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पीछे छोड़ा, 2030 तक 7.3 ट्रिलियन डॉलर का टारगेट

भारत सरकार ने कहा कि अगले ढाई से 3 सालों में भारत जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

Gyanendra Sharma
भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पीछे छोड़ा, 2030 तक 7.3 ट्रिलियन डॉलर का टारगेट
Courtesy: Photo-@IndianTechGuide

नई दिल्ली: भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. सरकार ने अपने आर्थिक समीक्षा में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत ने जापान को पीछे छोड़ दिया है. भारत के आगे अब अमेरिका, चीन और जर्मनी है. आने वाले सालों में भारत जर्मनी को पीछे छोड़ देगा. 

इस बात की पक्की पुष्टि साल 2026 की पहली छमाही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF ) की ओर से जारी किए जाने वाले आंकड़ों से होगी, जिसमें 2025 के अंतिम आंकड़े शामिल होंगे। भारत सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत की जीडीपी 4.18 ट्रिलियन पहुंच गई है. जापान को पीछे छोड़ भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. 

भारत सरकार ने कहा कि अगले ढाई से 3 सालों में भारत जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. साल 2030 तक भारत की जीडीपी 7.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. भारत की अर्थव्यवस्था पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. दस साल में अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना हो गया है. 

भारत की अर्थव्यवस्था 4.51 ट्रिलियन डॉलर की होगी

आईएमएफ के अनुमान के अनुसार साल 2026 में भारत की अर्थव्यवस्था 4.51 ट्रिलियन डॉलर की होगी. यह जापान की 4.46 ट्रिलियन डॉलर से थोड़ा अधिक होगी. सरकार का यह आशावादी दृष्टिकोण ऐसे समय में आया है जब अगस्त में अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ के कारण अर्थव्यवस्था को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. ये टैरिफ भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद से जुड़े थे.

दूसरी तिमाही में बढ़ी जीडीपी

भारत की जीडीपी बढ़ी है, वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में भारत की वास्तविक जीडीपी 8.2% रही. पिछली तिमाही के 7.8% और वित्तीय वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही के 7.4% से अधिक है. ये बढ़ोतरी बढ़ते घरेलू मांग के कारण है.