menu-icon
India Daily

GST की वेबसाइट हुई डाउन, लास्ट डेट से पहले फंस गए लाखों व्यवसायी

रिटर्न दाखिल करने की लास्ट डेट के समय GST की वेबसाइट डाउन हो गई. ऐसे में लाखों व्यवसायी रिटर्न दाखिल नहीं कर पा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
GST Portal
Courtesy: x

GST Portal Down: जीएसटी पोर्टल 24 घंटे से अधिक समय से बंद है, जिससे व्यापारियों में चिंता बढ़ गई है. शनिवार, 11 जनवरी को रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख है, लेकिन पोर्टल गुरुवार से ही बंद है. इस कारण कई व्यापारी रिटर्न दाखिल नहीं कर पा रहे हैं और समय सीमा पूरी करने में मुश्किल हो रही है.

जीएसटीएन के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने गुरुवार को स्वीकार किया कि कुछ उपयोगकर्ताओं को जीएसटीआर-1 सारांश बनाने और दाखिल करने में कठिनाई हो रही है. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी तकनीकी टीम इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रही है. 

व्यवसाय मालिकों को उम्मीद थी कि उनका रिटर्न दाखिल करना बिना किसी समस्या के हो जाएगा, लेकिन पोर्टल के अचानक डाउन होने से उन लोगों के लिए मुश्किलें पैदा हो गईं, जो आखिरी दिन रिटर्न दाखिल करने का सोच रहे थे. हालांकि, कुछ समय बाद एक अपडेट में बताया गया कि पोर्टल शुक्रवार, 12 बजे तक चालू हो सकता है. इससे व्यापारियों को समय सीमा से पहले रिटर्न दाखिल करने का सीमित अवसर मिलेगा. व्यवसाय मालिकों को अब इस समय-संकीर्ण स्थिति से निपटने के लिए तकनीकी समस्या के समाधान का इंतजार है.