GST में बदलाव का भारतीय शेयर बाजार पर क्या पड़ेगा असर? गिफ्ट निफ्टी में तेजी की संभावना

GST Reform Affect On Share Market: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी में कटौती कर दी है. 22 सितंबर से कई चीजों पर जीएसटी को कम किया जा रहा है. इससे भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है.

Shilpa Srivastava

GST Reform Affect On Share Market: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी में कटौती कर दी है. 22 सितंबर से कई चीजों पर जीएसटी को कम किया जा रहा है. इससे भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. गिफ्ट निफ्टी की बात करें तो यह सुबह करीब 7.15 बजे 157 प्वाइंट्स यानी 0.63 फीसद की बढ़त के साथ 24,969 पर था. यह इस बार की तरफ इशारा करता है कि जीएसटी रिफॉर्म का असर आज बाजार पर दिखाई दे सकता है. 

बता दें कि बुधवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक में 12% और 28% टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया गया है. इन्हें अब 5% और 18% कर दिया गया है. इसका मतलब है कि जो चीजें पहले 12% टैक्स स्लैब में थीं, अब उन पर 5% टैक्स लगेगा. वहीं, जो 28% स्लैब में थीं उन पर 18% टैक्स लगेगा. ऐसा होने से कई चीजों के दाम घट जाएंगे. 

किस सेक्टर में होगा सबसे ज्यादा फायदा:

जीएसटी स्लैब में कटौती के बाद उर्वरक, रिन्यूएबल एनर्जी, टेक्सटाइल और परिधान जैसे सेक्टरों को सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो जीएसटी सुधार भारतीय शेयर के लिए अच्छा साबित हो सकता है. इससे कई वित्तीय एक्टिविटीज में तेजी आने की संभावना है और इससे शेयर बाजार में वृद्धि हो सकती है.

इसके अलावा, ये सुधार ट्रंप के टैरिफ से मुकाबला करने के लिए एक रणनीतिक बफर भी हो सकते हैं. इन सुधारों का असर खासतौर पर फेस्टिव सीजन में दिखाई दे सकता है, जब लोग ज्यादा खरीदारी करते हैं और इससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलता है.

ग्लोबल मार्केट का क्या रहेगा हाल: 

सिर्फ भारतीय शेयर मार्केट ही नहीं बल्कि एशियाई बाजारों पर भी मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. जापान का निक्केई 225 475.3 प्वाइंट्स बढ़ गया है जिसके बाद ये 42,414.19 पर पहुंच गया है. वहीं, साउथ कोरिया का कोस्पी 0.32% बढ़कर 3,194.60 पर है. चीन के SSE कंपोजिट इंडेक्स की बात करें तो यह 34.3 अंक गिरकर 3,779.25 पर आ गया है. हांग-कॉन्ग का हैंग सिंग इंडेक्स 39.7 पॉइंट्स गिरकर 25,303.73 पर है. अमेरिकी मार्केट में कोई खास बदलाव नहीं आया है.

GST