menu-icon
India Daily

Google CEO सुंदर पिचाई क्रिकेट की पिच पर करेंगे बिजनेस की बैटिंग, IPL नहीं इस लीग की क्रिकेट टीम खरीदने के लिए लगा दी बोली

Sundar Pichai Bid For Cricket Team: अल्फाबेट इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई, लंदन स्थित क्रिकेट टीम के लिए बोली लगाने वाले सिलिकॉन वैली के अधिकारियों के साथ शामिल हो रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Google Alphabet CEO Sundar Pichai Bid For The Hundred League Cricket Team
Courtesy: Social Media

Sundar Pichai Bid For Cricket Team: गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई अब क्रिकेट की दुनिया में भी अपना कदम रखने जा रहे हैं. पिचाई ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के "The Hundred" टूर्नामेंट के लिए एक क्रिकेट टीम खरीदने की बोली लगाई है.. इस बोली में पिचाई के साथ कई अन्य सिलिकॉन वैली के प्रमुख नेता भी शामिल हैं, जिनमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, अडोब के सीईओ शांतनु नारायण, और अन्य भी शामिल हैं.

क्या है "The Hundred" टूर्नामेंट?

"The Hundred" टूर्नामेंट इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा शुरू किया गया एक नया क्रिकेट प्रारूप है, जिसमें हर टीम के पास 100 गेंदों का मैच होता है. यह टूर्नामेंट खासतौर पर युवाओं और परिवारों के बीच लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि इसका मैच प्रारूप साधारण और आसान है. इसकी शुरुआत 2021 में हुई थी, और अब तक इस टूर्नामेंट ने दो मिलियन से ज्यादा दर्शकों को आकर्षित किया है.

पिचाई और अन्य प्रमुख निवेशकों का इरादा

पिचाई के साथ इस बोली में प्रमुख निवेशक शामिल हैं, जिनमें पलो अल्टो नेटवर्क्स के सीईओ निकेश अरोड़ा और टाइम्स इंटरनेट के वाइस चेयरमैन सत्यन गजवानी भी शामिल हैं. इन सभी का लक्ष्य "The Hundred" टूर्नामेंट के तहत लंदन की दो प्रमुख टीमों में से एक को खरीदना है—ओवल इनविंसिबल्स या लंदन स्पिरिट.

लंदन स्पिरिट, जो कि क्रिकेट के प्रसिद्ध स्थल लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेलती है, को खासतौर पर आकर्षक माना जा रहा है.

आईपीएल और "The Hundred" के बीच कंपटीशन

इस बीच, भारत में आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के कुछ टीम मालिकों ने भी "The Hundred" में निवेश करने की रुचि दिखाई है. मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए बोली लगाने की योजना बनाई है. हालांकि, आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के इस कदम की आलोचना की है और इसे एक "पोंजी स्कीम" करार दिया है. उनका कहना है कि इस योजना में संभावित निवेशकों को पूरी राशि एक साथ चुकानी पड़ती है, जो आईपीएल के भुगतान के तरीके से बहुत अलग है.

क्रिकेट का बढ़ता हुआ वैश्विक प्रभाव

सुनिश्चित रूप से, क्रिकेट की दुनिया अब ग्लोबल हो चुकी है. इंग्लैंड में इसका पारंपरिक आधार होने के बावजूद, भारत जैसे देशों में क्रिकेट ने जबरदस्त वित्तीय और सांस्कृतिक प्रभाव डाला है. आईपीएल जैसे टूर्नामेंट्स ने क्रिकेट को एक नया आयाम दिया है, जिससे बड़े पैमाने पर व्यावसायिक निवेश आकर्षित हुए हैं.