menu-icon
India Daily

सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी, 24 कैरेट गोल्ड के दाम ने तोड़ी आम आदमी की कमर!

7 नवंबर 2025 को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 1,20,670 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि चांदी 1,48,242 रुपये प्रति किलो के पार चली गई.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gold Silver Price -India Daily
Courtesy: India Daily

7 नवंबर 2025 की सुबह सोने और चांदी के भावों में उछाल ने बाजार में हलचल मचा दी है. पिछले दो दिनों की गिरावट के बाद आज एक बार फिर कीमतों में तेजी देखने को मिली है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार शुक्रवार सुबह तक 24 कैरेट सोने का रेट 1,20,670 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि चांदी का भाव 1,48,242 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, दिल्ली बाजार में भी सोने की कीमतें 600 रुपये बढ़कर 1,24,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं. वहीं चांदी के रेट में 1,800 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिससे यह 1,53,300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

सोना और चांदी दोनों में बढ़त

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने में मजबूती देखी गई. दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 59 रुपये की बढ़त के साथ 1,20,522 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के दिसंबर वायदा अनुबंध की कीमत 103 रुपये बढ़कर 1,47,424 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

कॉमेक्स (COMEX) पर भी दिसंबर में आपूर्ति वाले सोने के दाम 3,994.55 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 48.05 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किए गए, जो वैश्विक स्तर पर तेजी का संकेत दे रहे हैं.

सोना-चांदी के रेट

शुद्धता आज सुबह के रेट
सोना 24 कैरेट 1,20,670 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट 1,20,187 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट 1,10,534 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट 90,503 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट 70,592 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 शुद्धता 1,48,242 रुपये प्रति किलो

पिछले दिन क्या थे सोने के रेट

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, गुरुवार को सोने की कीमत दो दिनों की गिरावट के बाद 600 रुपये बढ़कर 1,24,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी. वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 600 रुपये बढ़कर 1,24,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंची थी. मंगलवार को यह 1,23,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

चांदी में भी गुरुवार को तेजी देखी गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमतें 1,800 रुपये बढ़कर 1,53,300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गईं, जबकि मंगलवार को यह 1,51,500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.