Gold Price Drop: सोना खरीदन या फिर उसमें निवेश करने वालों के लिए बड़ी खुशी की खबर सामने आई है. इस देश में सोना की कीमत में प्रति तोला 15,900 रूपये की कमी है. जिसके बाद इसे खरीदने के लिए लोगों की लंबी कतार लग गई है. नेपाल गोल्ड एंड सिल्वर डीलर्स एसोसिएशन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा कीमती पीली धातु पर सीमा शुल्क घटाने के बाद सोमवार को सोने की कीमत में भारी गिरावट दी गई है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक नेपाल में प्रति 11.664 ग्राम सोने की कीमत 15,900 रुपये हो गई है. रविवार को यहां सोने की कीमत 167,200 रुपये था, जो की घटकर आज 151,300 रुपये प्रति तोला हो गया है.
नेपाल सरकार ने सोने की आयात पर सीमा शुल्क में 50% की कटौती की है. जिसके बाद सोने पर लगने वाला सीमा शुल्क 20 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत हो गया है. जिसके कारण सोना की किमत में भारी गिरावट देखी गई है. सरकार द्वारा यह फैसला गुरुवार को कैबिनेट के बैठक के दौरान लिया गया था. सरकार द्वारा यह कहा जा रहा था कि खुली सीमा के कारण सीमा शुल्क में असंतुलन से सोना के अवैध कारोबार किए गए. इस तरह के व्यापार को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. हालांकि फेडरेशन द्वारा सीमा शुल्क को 8 प्रतिशत निर्धारित करने का सुझाव दिया गया था.
भारत में अगर सोने के दाम की बात करें तो प्रति दस ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 75,450 है. वहीं प्रति दस ग्राम 22 कैरेट सोने का दाम अभी 69,110 पर पहुंच गया है. पिछले दिनों के मुकाबले आज भारत में भी सोने के दाम में गिरावट आई है. सोमवार को भारत में 24 कैरेट सोना 77,080 प्रति दस ग्राम के भाव से मिल रहा था. वहीं 22 कैरेट सोने का दाम 70,610 प्रति दस ग्राम था. इन दिनों देश में सोने का डिमांड काफी हाई है. जिसके कारण दामों में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है. लेकिन पड़ोसी देश मेें अचानक सोने का दाम लगभग 16 हजार रूपये तक नीचे गिरा है.