Gold and Silver Rate: सोने की कीमतों में लगातार गिरावट, चांदी का हाल भी बुरा, निवेशकों और खरीदारों के लिए सुनहरा मौका!
12 अगस्त को 24 कैरेट सोने में 8,800 रुपये की बड़ी गिरावट के बाद 11 अगस्त को 7,600 रुपये की कमी आई, जबकि 9 अगस्त को भी 2,700 रुपये की गिरावट देखी गई थी. अगर कीमतें ऐसे ही नीचे जाती रहीं, तो त्योहार और शादी के सीजन से पहले सोना खरीदना लोगों के लिए और भी फायदेमंद साबित हो सकता है.
Gold and Silver Rate: पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे आम जनता और निवेशकों के बीच हलचल बढ़ गई है. 9 अगस्त से शुरू हुई इस गिरावट का असर अब तक जारी है और लगातार दूसरे दिन यानी 12 अगस्त को भी सोने के दाम लुढ़क गए. सिर्फ चार दिनों में ही 24 कैरेट सोने के 100 ग्राम के भाव में 19,100 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है.
वहीं, 10 ग्राम के भाव में भी करीब 1,910 रुपये की कमी आई है, जिससे बाजार में सोना खरीदने की तैयारी करने वालों के चेहरे खिल गए हैं. फिलहाल 24 कैरेट सोने का 10 ग्राम भाव 1,01,400 रुपये, 22 कैरेट का 92,950 रुपये और 18 कैरेट का 76,050 रुपये पर आ गया है. चेक करें ताजा रेट.
भारत के बड़े शहरों में आज सोने के दाम (1 ग्राम)
आज क्या है भारत में सिल्वर का रेट
12 अगस्त को 24 कैरेट सोने में 8,800 रुपये की बड़ी गिरावट के बाद 11 अगस्त को 7,600 रुपये की कमी आई, जबकि 9 अगस्त को भी 2,700 रुपये की गिरावट देखी गई थी. अगर कीमतें ऐसे ही नीचे जाती रहीं, तो त्योहार और शादी के सीजन से पहले सोना खरीदना लोगों के लिए और भी फायदेमंद साबित हो सकता है.