India Daily Webstory

जुलाई में टूटा 8 साल का रिकॉर्ड, खुदरा महंगाई दर सबसे निचले स्तर पर


Garima Singh
Garima Singh
2025/08/12 19:52:53 IST
 inflation rate

खुदरा मुद्रास्फीति 8 साल के निचले स्तर पर

    सरकार के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2025 में महंगाई दर 1.55% तक लुढ़की, जो जुलाई 2017 के बाद सबसे कम है.

India Daily
Credit: x
 inflation rate

यहां भी कम हुई महंगाई

    आवास मुद्रास्फीति 3.17% पर स्थिर रही. वहीं शिक्षा 4.00%, स्वास्थ्य 4.57%, परिवहन 2.12%, और ईंधन 2.67% रही.

India Daily
Credit: x
 inflation rate

खाने-पीने की चीज़ें हुईं सस्ती

    जुलाई में खाद्य महंगाई दर -1.76% तक गिर गई, जो जनवरी 2019 के बाद सबसे कम है. ग्रामीण (-1.74%) और शहरी (-1.90%) क्षेत्रों में भी कीमतें घटीं.

India Daily
Credit: x
 inflation rate

सीपीआई में लगातार 9वीं गिरावट

    सीपीआई में लगातार 9वीं गिरावट दर्ज की गई है लेकिन वित्तीय वर्ष 2026-27 में महंगाई दर तीन गुना हो सकती है.

India Daily
Credit: x
 inflation rate

गांव और शहर में राहत

    ग्रामीण मुद्रास्फीति 1.72% से घटकर 1.18% और शहरी मुद्रास्फीति 2.56% से 2.05% हुई. खाद्य कीमतों में दोनों क्षेत्रों में कमी आई है.

India Daily
Credit: x
 inflation rate

दाल-सब्जियां सस्ती

    दाल, सब्जियां, अनाज और परिवहन में महंगाई दर में जबरदस्त गिरवाट दर्ज हुई है. जुलाई महिनी में महंगाई दर 1.55 फीसदी पहुंची है.

India Daily
Credit: x
More Stories